7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज डबल हेडर का दूसरे मैच में पंजाब किंग्स इलेवन (PBKS) का सामना गुजरात टाइटंस के खिलाफ मोहाली में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
विकेटकीपर
ऋद्धिमान साहा को विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल कर सकते हैं। इस सीजन खेले 5 मैचों में 114.70 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए हैं। वह पिछले साल खेले 17 मैचों में 129.27 की स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए हैं। जिसमें 2 हाफ सेंचुरी भी शामिल था।
बैर्ट्स
बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल, साईं सुदर्शन और शशांक सिंह को टीम में शामिल कर सकते हैं।
- शुभमन गिल गुजरात जायंट्स के इस सीजन के टॉप स्कोरर हैं। इस सीजन में 151.14 की स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए हैं। जिनमें 2 अर्धशतक भी शामिल है। वह पिछले सीजन के टॉप स्कोरर थे। उन्होंने 17 मैचों में 157.80 की स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए हैं।
- साई सुदर्शन इस सीजन में GT के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने अब तक खेले 7 मैचों में 127.95 की स्ट्राइक रेट से 238 रन बनाए हैं। पिछले सीजन में 8 मैचों में 141.41 की स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए थे। जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल रहा।
- शशांक सिंह पंजाब किंग्स के टॉप स्कोरर हैं। 7 मैचों में 179.80 की स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक भी शामिल है।

ऑलराउंर्ड्स
ऑलराउंडर के तौर पर लियम लिविंगस्टन और सैम करन को शामिल कर सकते हैं।
- लियम लिविंस्टन ने अब तक खेले 5 मैचों में 164 की स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं। वहीं 7.40 की इकोनॉमी रेट से 1 विकेट भी लिए हैं।
- सैम करन पंजाब के लिए बेस्ट कर रहे हैं। इस सीजन टॉप ऑर्डर में रन बनाने के साथ विकेट भी ले रहे हैं। अब तक खेले 7 मैचों में 117 की स्ट्राइक रेट से 132 रन बनाए हैं। वहीं 8.77 की इकोनॉमी से 10 विकेट भी ले चुके हैं।

बॉलर्स
बॉलर के तौर पर राशिद खान, मोहित शर्मा, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल और अर्शदीप को शामिल कर सकते हैं।
- राशिद खान गुजरात के दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं। अब तक खेले 7 मैचों में 7.80 की इकोनॉमी रेट से 7 विकेट लिए हैं। वहीं निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। वह अब तक 139.53 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
- मोहित शर्मा पिछले सीजन सरप्राइज फैक्टर रहे थे। टीम के लिए 27 विकेट लिए। मोहित शर्मा अब तक खेले 7 मैचों 9.39 की इकोनॉमी रेट से 8 विकेट लिए हैं। गुजरात टाइटंस के टॉप विकेट टेकर हैं।
- कगिसो रबाडा पावरप्ले में घातक गेंदबाजी करते हैं। इस सीजन 7 मैचों में 8.32 की इकोनॉमी से 10 विकेट लिए हैं। वह पंजाब के टॉप विकेट टेकर हैं।
- हर्षल पटेल इस सीजन खेले 7 मैचों में 10.11 की इकोनॉमी रेट से 10 विकेट लिए हैं। पिछले सीजन 13 मैचों 10.12 की इकोनॉमी रेट से 10 विकेट लिए हैं।
- अर्शदीप ने इस सीजन खेले 7 मैचों में 9.54 की इकोनॉमी रेट 9 विकेट लिए हैं। वहीं पिछले साल खेले 14 मैचों में 9.70 की इकोनॉमी रेट से 17 विकेट लिए हैं।

कप्तान किसे चुनें?
शुभमन गिल को कैप्टन चुन सकते हैं। जबकि सैम करन को उप कप्तान बना सकते हैं।
