Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBreaking NewsIpl 2024: Mayank Bowled The Fastest Ball Of Season In The Debut...

Ipl 2024: Mayank Bowled The Fastest Ball Of Season In The Debut Match Lsg Vs Pbks, Speed Reached 155.8 Km – Amar Ujala Hindi News Live


IPL 2024: Mayank bowled the fastest ball of season in the debut match lsg vs pbks, speed reached 155.8 KM

मयंक यादव
– फोटो : IPL

विस्तार


लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए शनिवार को मयंक यादव ने आईपीएल डेब्यू किया। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में 150 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर इतिहास रच दिया। 21 वर्षीय गेंदबाज ने 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक कर नांद्रे बर्गर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मयंक ने अपनी घातक गेंदबाजी से पंजाब किंग्स के दिग्गज बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दीं।

दिल्ली के इस गेंदबाज ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकी। उन्होंने 12वें ओवर की पहली गेंद 155.8 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी। इससे पहले नांद्रे बर्गर ने 153 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। अब यादव ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। उनकी इस कातिलाना गेंदबाजी ने लखनऊ को इस मुकाबले में वापसी दिलाई। इस मैच के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

View this post on Instagram

A post shared by IPL (@iplt20)

मयंक को मिले तीन विकेट

पंजाब के खिलाफ अपने चोर आवरों के स्पेल में मयंक को तीन सफलताएं मिली। उन्होंने सबसे पहले जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेजा। इसके बाद तेज गेंदबाज ने प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 6.75 के इकॉनमी रेट से 27 रन खर्च किए। इस मैच में लखनऊ के गेंदबाज ने कुल 18 गेंदें 148 किमी से ज्यादा की रफ्तार से फेंकी। उनकी इस घातक गेंदबाजी ने मैच का पासा पलट दिया और मुकाबला लखनऊ के पक्ष में चला गया। लखनऊ ने मयंक को आईपीएल 2022 में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा। 

लखनऊ को मिली पहली जीत

आईपीएल 2024 के 11वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रन से हरा दिया। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में क्विंटन डिकॉक की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 199 रन बनाए। इसके जवा ब में पंजाब किंग्स ने दमदार शुरुआत की लेकिन टीम जीत हासिल करने से चूक गई। पंजाब ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर सिर्फ 177 रन बनाए। पंजाब के लिए शिखर धवन ने 70 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, लखनऊ के लिए मयंक यादव ने तीन विकेट चटकाए। यह इस सीजन में लखनऊ की पहली जीत है। 





Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments