Sunday, July 20, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsIPL 2024 LSG vs CSK Fantasy | Playing 11 Prediction Today Match...

IPL 2024 LSG vs CSK Fantasy | Playing 11 Prediction Today Match | LSG Vs CSK फैंटेसी इलेवन: निकोलस पूरन लखनऊ के टॉप स्कोरर, शिवम दुबे को चुन सकते हैं कप्तान


स्पोर्ट्स डेस्क31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 34वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से होगा। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मैच फैंटेसी टीम…

विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल और निकोलस पूरन को टीम में शामिल कर सकते हैं।

  • क्विंटन डी कॉक कमाल की बल्लेबाजी करते हैं। IPL के इस सीजन में खेले 6 मैचों में 140.32 की स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए हैं। वह दो हाफ सेंचुरी जमा चुके हैं।
  • केएल राहुल ने इस सीजन अब तक 6 मैच खेले हैं। उन्होंने 138.77 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
  • निकोलस पूरन ने इस सीजन में खेले 6 मैच में 169.59 की स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए हैं। अब तक एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वह LSG के टॉप स्कोरर हैं। वहीं पिछले सीजन में 15 मैचों में 358 रन बनाए थे।

बैटर
बल्लेबाज के तौर पर शिवम दुबे, रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड को टीम में शामिल कर सकते हैं।

  • शिवम दुबे सीजन में CSK के टॉप स्कोरर है। 6 मैचों में 242 रन बनाए है। जिसमें दो हाफ सेंचुरी भी शामिल है।
  • रचिन रवींद्र का IPL में पहला सीजन है। अब तक खेले 6 मैचों में 145.55 की स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए हैं।
  • ऋतुराज गायकवाड ने इस सीजन 6 मैचों में 130.23 की स्ट्राइक रेट से 224 रन बनाए हैं। इसमें एक 69 रन की पारी भी शामिल है। वह दो अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वह इस सीजन चेन्नई के दूसरे टॉप स्कोरर भी हैं।

ऑलराउंर्ड्स
ऑलराउंर्ड्स के तौर पर रवींद्र जडेजा और मार्कस स्टोयनिस को टीम में शामिल कर सकते हैं।

  • रवींद्र जडेजा शानदार ऑलराउंडर है। पिछले 6 मैचों में 140 की स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाए हैं। वहीं 7.45 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट लिए हैं।
  • मार्कस स्टॉयनिस ने इस सीजन में IPL में खेले 6 मैचों में 137.08 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं 9.50 की इकोनॉमी रेट से 1 विकेट ले चुके हैं।

बॉलर्स
बॉलर्स के तौर पर मुस्तफिजुर रहमान, रवि बिश्नोई और मथीश पथिराना को शामिल कर सकते हैं।

  • मुस्तफिजुर रहमान CSK के टॉप विकेट टेकर हैं। इस साल खेले 5 मैचों में 9.15 की इकोनॉमी रेट से 10 विकेट ले चुके हैं।
  • रवि बिश्नोई इस साल खेले 6 मैचों में 7.82 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट लिए हैं।
  • मथीश पथिराना CSK के दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं। इस साल खेले 3 मैचों में 7.33 की इकोनॉमी रेट से 8 विकेट ले चुके हैं।

कप्तान किसे चुने?
शिवम दुबे को कप्तान चुन सकते हैं। टीम के टॉप स्कोरर हैं, इस सीजन लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। केएल राहुल या निकोलस पूरन को उपकप्तान बना सकते हैं।

नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते वक्त बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

खबरें और भी हैं…



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments