स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 60वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। मैच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले की फैंटेसी-11….
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर फिल सॉल्ट को लिया जा सकता है। सॉल्ट ने इस सीजन 11 मैचों में 429 रन बनाए है। इसमें 4 अर्धशतक शामिल है।
बैटर
बैटर्स में रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर को चुन सकते हैं।
- रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाज है। ओपनिंग करते है और इस सीजन 12 मैचों में 330 रन बना चुके है। इसमें एक शतक जमा चुके हैं।
- तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस के टॉप स्कोरर है। इस सीजन 12 मैचों में 384 रन बना चुके है।
- सूर्यकुमार यादव फॉर्म में आ गए हैं। इस सीजन 9 मैचों में 334 रन बनाने के साथ ही पिछले मुकाबले में एक शतक जमा चुके हैं। बड़ी पारी खेल सकते हैं।
- श्रेयस अय्यर टीम के तीसरे टॉप स्कोरर है। 11 मैचों में 280 रन बना चुके है। एक अर्धशतक भी जमाया है।

ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को लिया जा सकता है।
- सुनील नरेन KKR के टॉप स्कोरर है। इस सीजन 11 मैचों में 461 रन बनाने के साथ ही बॉलिंग में भी 14 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
- हार्दिक पंड्या ने 12 मैचों में 198 रन बनाए है। इस सीजन 11 विकेट भी ले चुके है।
- आंद्रे रसेल 11 मैचों में 198 रन बनाने के साथ ही 13 विकेट ले चुके है। सीजन में एक अर्धशतक भी बना चुके थे।

बॉलर्स
बॉलर्स में जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को ले सकते है।
- जसप्रीत बुमराह इस सीजन MI के टॉप स्कोरर है। 6.20 की इकोनॉमीसे गेंदबाजी भी की है। कुल 18 विकेट लिए है।
- हर्षित राणा ने इस सीजन महज 9 मैचों में 14 विकेट लिए है।
- वरुण चक्रवर्ती KKR के टॉप विकेटटेकर है। इस सीजन 11 मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं।

कप्तान किसे चुने
सुनील नरेन को कप्तान चुन सकते है। ऑलराउंडर के रूप में बहुत कॉन्ट्रिब्यूट करते हैं। वहीं, तिलक वर्मा को उपकप्तान बना सकते हैं।

नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।