Monday, July 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsIPL 2024 DC Vs SRH Fantasy Playing 11 | IPL Prediction Today...

IPL 2024 DC Vs SRH Fantasy Playing 11 | IPL Prediction Today Match | DC vs SRH फैंटेसी-11: पंत दिल्ली के टॉप स्कोरर; क्लासन को कप्तान, पृथ्वी को बना सकते हैं उपकप्तान


दिल्ली17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 35वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

विकेटकीपर
हेनरिक क्लासन और ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल कर सकते हैं।

  • हेनरिक क्लासन ने 6 मैचों में 199.21 की स्ट्राइक रेट से 253 रन बनाए। क्लासन ने MI के खिलाफ 34 बॉल में 80 रन की पारी खेली थी। वह तीन अर्धशतक जमा चुके हैं। क्लासन सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप स्कोरर हैं।
  • ऋषभ पंत 16 महीने बाद क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं। इस सीजन में अब तक खेले 7 मैचों में 156.71 की स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए हैं। वह दो अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वह दिल्ली के टॉप स्कोरर हैं। पंत ने CSK के खिलाफ 51 रन की पारी खेलने के बाद KKR के खिलाफ भी 55 रन बनाए।

बैटर
बल्लेबाज के तौर पर पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड को टीम में शामिल कर सकते हैं।

  • पृथ्वी शॉ ने अब तक खेले पांच मैच में 138.26 की स्ट्राइक रेट से 159 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक भी है। चेन्नई के खिलाफ मैच में उन्होंने इस सीजन में डेब्यू करते हुए 43 रन की पारी खेली। वहीं अब तक IPL में खेले 76 मैचों में 1852 रन बना चुके हैं।
  • अभिषेक शर्मा SRH के तीसरे टॉप स्कोरर है। इस सीजन 6 मैचों में 211 रन बनाए है। वह 1 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
  • ट्रैविस हेड 5 मैचों में 199.15 की स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है।

ऑलराउंडर
ऑलराउंडर के तौर पर ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल और ऐडन मार्करम को शामिल कर सकते हैं।

  • ट्रिस्टन स्टब्स दिल्ली के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 7 मैचों में 190.90 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए हैं। वे 2 हाफ सेंचुरी भी जमा चुके हैं। इसके साथ ही 11 की इकोनॉमी रेट से 2 विकेट भी ले चुके हैं।
  • अक्षर पटेल ने इस सीजन के खेले 7 मैचों में 121.43 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने के साथ ही 6.75 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट लिए हैं।
  • एडेन मार्करम ने इस सीजन खेले 6 मैचों में 138.36 की स्ट्राइक रेट से 159 रन बनाए हैं। पिछले सीजन 13 मैचों में 125.89 की स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए।

बॉलर
बॉलर के तौर पर पैट कमिंस , खलील अहमद और टी नटराजन को टीम में शामिल कर सकते हैं।

  • पैट कमिंस SRH के टॉप विकेट टेकर हैं। टीम के कप्तान ने अब तक खेले 6 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। IPL में अब तक खेले 48 मैचों में 8.46 की इकोनॉमी रेट से 54 विकेट ले चुके हैं।
  • खलील अहमद दिल्ली कैपिटल्स के टॉप विकेट टेकर हैं। अब तक खेले 7 मैचों में 8.17 की इकोनॉमी रेट से 10 विकेट ले चुके हैं।
  • टी नटराजन ने अब तक खेले 4 मैचों में 9. 43 की इकोनॉमी रेट से 6 विकेट लिए हैं। वहीं पिछले सीजन उन्होंने 12 मैचों में 9.11 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए।

कप्तान किसे चुनें?

हेनरिक क्लासन को कप्तान चुन सकते हैं। पृथ्वी शॉ को उपकप्तान चुन सकते हैं।

नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते वक्त बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

खबरें और भी हैं…



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments