
रोहित, आकाश और हार्दिक
– फोटो : IPL/BCCI
विस्तार
आईपीएल 2024 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया। ऐसा लग रहा था कि 193 रन का लक्ष्य पंजाब के लिए काफी होगा, लेकिन बल्लेबाज शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी ने एक वक्त एमआई को खतरे में डाल दिया था। 14 रन पर चार विकेट, 77 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद शशांक ने 25 गेंद में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 41 रन और आशुतोष शर्मा ने 28 गेंद में दो चौके और सात छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेली। 111 रन के कुल स्कोर पर शशांक आउट हो गए थे।
इसके बाद आशुतोष ने मोर्चा संभाला और छक्कों की बौछार कर दी। एक वक्त तो लग रहा था कि पंजाब की टीम मुंबई को हरा देगी। हालांकि डेथ ओवर में बुमराह और कोएत्जी की शानदार गेंदबाजी ने मुंबई की जीत में मदद की। मैच के दौरान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें मुंबई के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल कप्तान हार्दिक पांड्या को अनदेखा कर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की बात मानते दिखे।