
अंपायर्स से बहस करते विराट कोहली और गौतम गंभीर
– फोटो : IPL
विस्तार
अप्रैल की चिलचिलाती धूप में रविवार को खेला गया आईपीएल मैच गर्मा-गर्मी के साथ खत्म हुआ। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में अंपायर्स को दिग्गजों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पहले विराट कोहली आउट को लेकर अंपायर्स से भिड़ गए, इसके बाद गौतम गंभीर और मेजबान टीम के कोच चंद्रकांत पंडित ने अंपायर्स से बहस कर ली। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच चर्चा में रहा।
ईडेन गार्डन्स में खेले गए मैच में केकेआर ने आरसीबी को एक रन से हरा दिया। इस मुकाबले में विराट कोहली अंपायर्स के फैसले से नाखुश दिखे। दरअसल, लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को कोहली और डुप्लेसिस ने अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, कोहली हर्षित राणा की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। कोहली ने रिव्यू लिया, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। अब इस पर विवाद खड़ा हो गया। इसी मैच में कोलकाता के मेंटर और कोच को अंपायर्स से खिलाड़ी को रिप्लेस करने को लेकर बहस करते देखा गया।
Gautam Gambhir sad with umpires. pic.twitter.com/thDlU9Cdbw
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 21, 2024
अंपायर्स से क्यों भिड़े गंभीर?
यह घटना आरसीबी की पारी के 19वें ओवर की है जब गौतम गंभीर और चंद्रकांत पंडित को चौथे अंपायर से बहस करते देखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केकेआर की टीम सुनील नरेन की जगह रहमानुल्लाह गुरबाज से आखिरी दो ओवर में फील्डिंग कराना चाहती थी। दरअसल, नरेन दूसरे ओवर में यश दयाल की गेंद पर चोटिल हो गए थे। उनके अंगूठे में चोट लगी थी, जिस कारण उन्हें फील्डिंग करने में दिक्कत हो रही थी। हालांकि, चौथे अंपायर ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी जिसके बाद टीम मैनेजमेंट के सदस्यों की उनसे तीखी बहस हो गई।
Umpires 🤷♀️
It was clear not out.. 😡
Virat Kohli 🐐 pic.twitter.com/kaxTWNI0sB
— 𝗶𝘀𝗵𝗶.🏴 (@kohlifangirl178) April 21, 2024
कैसे आउट हुए कोहली?
आरसीबी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दो ओवर में 27 रन बना लिए थे। तीसरा ओवर करने हर्षित राणा आए। हर्षित ने पहली ही गेंद पर ऑफ स्टंप की कमर के ऊपर से फलटॉस डालकर कोहली को हैरान किया। कोहली उस गेंद को ऑन साइड में मोड़ना चाहते थे, लेकिन उन्होंने बल्ले का मुंह पहले मोड़ दिया और गेंद अंदरुनी किनारा लेकर सीधे हर्षित के हाथ में गई। कोहली ने तुरंत ही डीआरएस लिया। कोहली का मानना था कि गेंद कमर के ऊपर आई है और इसे नो बॉल करार दिया जाना चाहिए। हालांकि टीवी अंपायर ने हॉक आई सिस्टम का सहारा लिया और उनके अनुसार कोहली क्रीज से आगे बढ़े थे और गेंद डीप रही थी इसलिए कोहली को आउट दिया गया, लेकिन कोहली तीसरे अंपायर के फैसले से निराश हुए और पवेलियन में भी फैसले की आलोचना करते दिखे। वहीं, टीम के कप्तान डुप्लेसिस भी अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे। कोहली सात गेंदों पर एक चौके और दो छक्के की मदद से 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे।