लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में चौथी जीत हासिल कर ली है। टीम ने अपने होमग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया। मौजूदा सीजन में यह लखनऊ की लगातार दो हार के बाद पहली जीत है, जबकि चेन्नई लगातार दो मैच जीतने के बाद हार मिली है। लखनऊ में होस्ट टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए। 177 रन का टारगेट लखनऊ ने 19 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। LSG के कप्तान केएल राहुल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 53 बॉल पर 82 रनों की पारी खेली। साथ ही दो कैच भी पकड़े। प्लेयर्स परफॉर्मेंस : केएल राहुल और डी कॉक के अर्धशतक, क्रुणाल को दो विकेट
टॉस हारकर बैटिंग कर रही CSK की ओर से रवींद्र जडेजा ने 40 बॉल पर नाबाद 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि अजिंक्य रहाणे ने 36 रन का योगदान दिया। पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 2 चौके और 2 छक्के के सहारे 9 बॉल पर नाबाद 28 रन बनाए। क्रुणाल पंड्या को 2 विकेट मिले। मोहसिन खान, यश ठाकुर और मार्कस स्टोयनिस को एक-एक विकेट मिला। जवाबी पारी में कप्तान केएल राहुल ने 53 बॉल पर 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि क्विंटन डी कॉक ने 54 रन का योगदान दिया। दोनों के बीच 134 रन की शतकीय साझेदारी हुई। निकोलस पूरन 23 और मार्कस स्टोयनिस 8 रन बनाकर नाबाद रहे। CSK से मुस्तफिजुर रहमान और मथीश पथिराना को एक-एक विकेट मिला। LSG के मैच विनर्स… ग्राफिक्स में CSK के खिलाड़ियों का प्रदर्शन CSK की हार के कारण… यहां से मैच रिपोर्ट… चेन्नई ने पावरप्ले में गंवाए दो विकेट
पहले बैटिंग कर रही चेन्नई की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले में 51 रन बनाने में दो विकेट गंवा दिए। रचिन रवींद्र शून्य और ऋतुराज गायकवाड 17 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले में दो विकेट गंवाने के बाद रहाणे ने जडेजा के साथ मिलकर 35 रनों की साझेदारी की और पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन रहाणे आउट हो गए। मिडिल ऑर्डर पर शिवम दुबे और समीर रिजवी भी खास प्रदर्शन नहीं कर सके। दुबे 3 और रिवजी एक रन बनाकर आउट हुए। लोअर ऑर्डर बैटर्स ने स्कोर 176 पहुंचाया
90 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद चेन्नई के लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों ने स्कोर 176 रन तक पहुंचाया। मोइन अली और रवींद्र जडेजा ने छठे विकेट विकेट के लिए 51 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। फिर जडेजा ने धोनी के साथ 13 बॉल पर नाबाद 35 रन जोड़ते हुए लखनऊ को 177 रन का टारगेट दिया। राहुल-डी कॉक के बीच शतकीय साझेदारी
177 रन का टारगेट चेज कर रही लखनऊ को ओपनर्स ने आधे से ज्यादा मैच जिता दिया। केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की जोड़ी ने 90 बॉल पर 134 रन की ओपनिंग साझेदारी की। बचा हुआ काम निकोलस पूरन और मार्कस स्टोयनिस ने कर दिया। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मैट हेनरी, यश ठाकुर और मोहसिन खान। चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे और मथीश पथिराना।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : समीर रिजवी।
Source link