गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिला मुख्यालय में सात जनवरी से बैडमिंटन का महामुकाबला शुरू होने जा रहा है. जिसमें आस-पास के चार जिलों के 150 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे. आम खिलाड़ियों के साथ सरकारी विभाग के अधिकारी तथा डॉक्टर भी अपना दमखम इस प्रतियोगिता में दिखाएंगे. गोपालगंज क्लब के इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले अंतरजिला बैडमिंटन टूर्नामेंट का नाम ‘शटल वारियर्स’ रखा गया है.
सात जनवरी अर्थात मंगलवार की शाम में इस बैडमिंटन टूर्नामेंट का उदघाटन होगा. जबकि, इसका फाइनल मैच 12 जनवरी अर्थात रविवार को खेला जाएगा. टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
4 जिला से 150 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में आस-पास के 4 जिलों से 150 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसमें गोपालगंज, सीवान, सारण, पश्चिमी चंपारण व महाराजगंज आदि जिलों के खिलाड़ी शामिल हैं. टूर्नामेंट को लेकर आयोजन समिति ने रविवार को क्लब परिसर में प्रेस वार्ता किया, जिसमें आयोजन समिति के डॉ. राजीव रंजन ने यह जानकारी दी.
चार कैटेगरी में होंगे मैच
इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में कुल चार कैटेगरी में मैच खेले जाएंगे. जिसमें अंडर 14 सिंगल्स, मेन्स डबल्स, 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के तहत वेटरंस डबल्स और डॉक्टर्स-अफसर ग्रुप डबल्स के मैच खेले जाएंगे. उक्त चार कैटेगरी के तहत मैच खेलने को लेकर करीब 150 खिलाड़ियों ने निबंधन कराया है. सभी मैच नायलन शटल से कराए जाएंगे.
विजेता खिलाड़ियों को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार
आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि इस टूर्नामेंट में कई आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं. यह टूर्नामेंट में बच्चे भी अपना भविष्य संवार सके, इसके लिए आयोजित कराया जा रहा है. खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे, तो उनके खेल में निखार आएगा. मौके पर क्लब के सचिव संजीव कुमार पिंकी, कृष्णकांत गुप्ता, मनीष रंजन उर्फ मिंकू सिंह, डॉ. शशिरंजन प्रसाद, खेल सचिव अब्दुस सलाम, प्रकाशदीप उर्फ कमल, कुमार तरूण भानू व राजन कुमार पांडेय आदि मौजूद थे.
Tags: Bihar Information, Gopalganj information, Local18, Sports activities information
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 20:54 IST