
गोदाम में लगी भीषण आग। फोटो- जयेश मालवीय।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
इंदौर में बुधवार दोपहर ट्रांसपोर्ट नगर के एक टायर गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग बुझाने के लिए जेसीबी मशीन लगाकर दुकानों की दीवार को तोड़ना पड़ा। करीब साढ़े चार लाख लीटर पानी लगा है।
वेल्डिंग की चिंगारी से लगी आग
एसपी (फायर) शशिकांत कनकने के मुताबिक आग सुबह 10:36 बजे मोहम्मद अंजूम की दुकान में लगी। दुकान में पुराने टायरों को रिमोल्ड किया जाता है। लोगों ने बताया कि एक दुकान में वेल्डिंग का काम चल रहा था। चिंगारी उछल कर टायर की दुकान नें आ गई। ज्वलनशील सामग्री (पेट्रोलियम पदार्थ) होने के कारण आग पकड़ ली। टायर होने के कारण आग भभक उठी। आग लगते ही आसपास के दुकानदारों को बाजार से दूर किया गया और बड़ी संख्या में दुकान बंद करवा दी गई। आग इतनी भीषण थी कि बहुत दूर से ही नजर आ रही थी। भीषण गर्मी होने की वजह से आग ने अधिक विकराल रूप ले लिया।