
इंदौर में छात्रा के साथ रेप।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर मेें एक छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। छात्रा जिस बिल्डिंग में रहती है, उसके चौकीदार ने ही छात्रा के साथ अकेला पाकर रेप किया। पुलिस ने गुरुवार देर रात रेप का केस दर्ज कर चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया। चौकीदार ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
तुकोगंज पुलिस के अनुसार एक अपार्टमेंट के फ्लैैट में रहने वाली छात्रा गुरुवार रात कार की चाबी लेने पार्किंग में अकेले आई थी। तब परिसर में गार्ड संतोष खड़ा था। उसने छात्रा को अकेले देखा और डरा धमकाने लगा। इसके बाद उसने छात्रा का मुंह दबा दिया और सूनसान जगह ले गए।
गार्ड संतोष ने उसके साथ रेप किया। गार्ड ने उसका मुंह दबाए रखा। इस कारण वह शोर भी नहीं मचा पाई। अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी पीडि़ता ने फ्लैट में जाकर परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने गार्ड को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने चौकीदार के खिलाफ केस दर्ज किया हैै। इस घटना से अपार्टमेेंट के लोग सकते में है,क्योकि कई परिवारों में छोटी बच्चियां रहती है। पुलिस आरोपी चौकीदार से पूछताछ कर रही है कि उसने पहले भी डरा-धमकाकर दूसरी लड़कियों से भी इस तरह की हरकत तो नहीं की है।
जेठ ने अश्लील वीडियो बनाया, केस दर्ज
इंदौर में एक महिला की शिकायत पर पुुलिस ने उसके जेठ फिरोज और उसके पति समीर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीडिता के साथ समीर ने धर्म छुपाकर प्रेम किया और शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी की बात की तो उसने बताया कि वह मुस्लिम है और वह उससे निकाह करेगा। निकाह के बाद युवती के जेठ फिरोज ने नशीला पदार्थ खिलाया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके बाद युवती ने आजाद नगर थाने जाकर शिकायत की।