
आरोपी की रस्सी को खोलता पुलिसकर्मी
– फोटो : संवाद
विस्तार
पठानकोट के गांव धीरा में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां एक प्रवासी मजदूर रात के समय पशुओं को अपनी हवस का शिकार बनाता था। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और खंभे के साथ रस्सी से बांध दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। लोगों को इस पूरे मामले की जानकारी सीसीटीवी फुटेज से मिली थी।
स्थानीय लोगों ने एक ऐसे युवक को पकड़ा जो बेजुबान पशुओं को अपनी हवस का शिकार बनाता था। इस बात का खुलासा पशुओं के तबेले में लगाए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुआ। जिसके चलते स्थानीय लोगों ने इस प्रवासी युवक को काबू किया तो पूछताछ में उसने अपने द्वारा की गई गलत हरकत को मान लिया।
लोगों ने इस युवक को रस्सी के साथ खंभे से बांध दिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खंभे से बंधे युवक को छुड़ा अपनी हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पशुओं के तबेले की सीसीटीवी भी वायरल हो रही है, जिसमें युवक चंद्र शेखर अर्धनग्न अवस्था में पशुओं के साथ कुछ गलत काम करता नजर आ रहा है।
डीएसपी सिटी सुमेर सिंह मान ने कहा कि उन्हें गांव धीरा से सूचना मिली थी कि एक युवक को काबू किया है जोकि पशुओं को अपनी हवस का शिकार बनाता है जिसके चलते उसे हिरासत में ले कार्रवाई की जा रही है।