Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesMaharashtraIndigo Airline Bomb Menace Case Replace; Mumbai Airport | Chennai Mumbai Flight...

Indigo Airline Bomb Menace Case Replace; Mumbai Airport | Chennai Mumbai Flight | इंडिगो की चेन्नई-मुंबई फ्लाइट में बम की धमकी: मुंबई एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग हुई; 22 दिन में एयरलाइन के विमान में ऐसा तीसरा मामला


मुंबई12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
1 जून को चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में ही बम की धमकी मिली थी। हालांकि, जांच के बाद फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। - Dainik Bhaskar

1 जून को चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में ही बम की धमकी मिली थी। हालांकि, जांच के बाद फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में मंगलवार (18 जून) को बम की धमकी मिली। इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर रात 10.30 बजे फ्लाइट की सेफ लैंडिंग हुई। सूत्र ने बताया कि नई दिल्ली में इंडिगो के कॉल सेंटर पर फ्लाइट नंबर 6E 5149 में बम की धमकी वाला मैसेज मिला था।

इंडिगो एयरलाइन ने बताया कि लैंडिंग के बाद प्रोटोकॉल के तहत फ्लाइट को आइसोलेशन-बे में ले जाया गया। यहां सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। हम सुरक्षा एजेंसियों के साथ काम कर रहे हैं और जांच पूरी होने के बाद फ्लाइट को वापस टर्मिनल एरिया में भेजा जाएगा।

पिछले 22 दिनों के दौरान इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट्स में बम की धमकी से जुड़ा ये तीसरा मामला है। इससे पहले 1 जून को चेन्नई से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में ही बम की धमकी मिली थी। 28 मई को दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली थी। हालांकि, जांच के बाद दोनों फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।

18 जून को मुंबई-पटना सहित कई शहरों में धमकी मिली

1. मुंबई में BMC हेडक्वार्टर और 50 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी

मंगलवार (18 जून) को मुंबई में BMC हेडक्वार्टर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

मंगलवार (18 जून) को मुंबई में BMC हेडक्वार्टर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के हेडक्वार्टर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल भेजा था। इसके बाद बिल्डिंग की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

इससे पहले मुंबई के 50 से ज्यादा अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल मिला। मेल भेजने वाले ने दावा किया कि बम अस्पतालों के बिस्तरों के नीचे और बाथरूम में रखे गए थे। जिन अस्पतालों को धमकी भरा मेल मिला है, उनमें मुंबई के जसलोक अस्पताल, रहेजा अस्पताल, सेवन हिल अस्पताल, कोहिनूर अस्पताल, केईएम अस्पताल, जेजे अस्पताल और सेंट जॉर्ज अस्पताल शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक, मेल भेजने के लिए भेजने वाले ने वीपीएन नेटवर्क का इस्तेमाल किया था, जो Beeble.com नाम की वेबसाइट से भेजा गया था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ते ने अस्पतालों की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

2. वडोदरा और पटना एयरपोर्ट पर धमकी भरा मेल आया
मंगलवार (18 जून) को गुजरात के वडोदरा और बिहार के पटना एयरपोर्ट पर भी बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे। पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि धमकी भरा मेल एयरपोर्ट डायरेक्टर अंचल प्रकाश के मेल पर आया था।

मेल में लिखा था कि पटना एयरपोर्ट के किसी कोने में बम रखा हुआ है। किसी भी वक्त यह फट सकता है। इसे अफवाह नहीं समझें। करीब चार घंटे तक बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड ने एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे को खंगाला। हालांकि, जांच में कुछ भी नहीं मिला।

3. भोपाल एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट अथॉरिटी को एक अज्ञात शख्स ने अंग्रेजी में धमकी भरा ई-मेल भेजा। इसमें भोपाल के अलावा अन्य एयरपोर्ट्स को भी टैग किया गया था। भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। शिकायत के आधार पर CISF ने एयरपोर्ट पर सर्चिंग की। हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments