Monday, July 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsIndian wrestlers stranded at Dubai airport, road to Olympics difficult | दुबई...

Indian wrestlers stranded at Dubai airport, road to Olympics difficult | दुबई एयरपोर्ट पर फंसे भारतीय पहलवान, ओलिंपिक का रास्ता मुश्किल: क्वालिफायर के लिए किर्गिस्तान जा रहे थे दीपक और सुजीत, फ्लाइट कैंसिल हुई


  • Hindi News
  • Sports
  • Indian Wrestlers Stranded At Dubai Airport, Road To Olympics Difficult

स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
दीपक पूनिया टोक्यो ओलिंपिक 2020 में हिस्सा ले चुके हैं। - Dainik Bhaskar

दीपक पूनिया टोक्यो ओलिंपिक 2020 में हिस्सा ले चुके हैं।

भारतीय पहलवान दीपक पुनिया और सुजीत कलकल की पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने में बड़ी बाधा आ गई। किर्गिस्तान जाने वाले दो भारतीय पहलवान बारिश के कारण दुबई इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर फंसे रह गए। दोनों खिलाड़ी शुक्रवार से होने वाले एशिया ओलिंपिक क्वालिफायर में भाग लेने के लिए बिश्केक जा रहे थे, जो पेरिस ओलंपिक के लिए दूसरा आखिरी क्वालिफाइंग इवेंट है।

दोनों खिलाड़ियों के साथ रूसी कोच कमल मलिकोव और फिजियो शुभम भी हैं। एयरपोर्ट पर दोनों को फर्श पर सोने के लिए मजबूर होना पड़ा है और बारिश से बने संकट के कारण उन्हें खाना भी नहीं मिल पा रहा है।

दीपक और सुजीत 2 से 15 अप्रैल तक रूस के दागेस्तान में प्रशिक्षण ले रहे थे और उन्होंने दुबई के रास्ते मकाचकला से बिश्केक तक उड़ान भरने का फैसला किया।

दुबई एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 300 फ्लाइट्स कैंसिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दुबई में करीब 15.2 सेमी बारिश हुई है। वहीं मंगलवार को यहां 10 इंच से ज्यादा बारिश हुई थी। BBC न्यूज के मुताबिक, बुधवार को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 300 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लोगों को वहां न आने की सलाह दी है। दूसरी तरफ, ओमान में बारिश की वजह से 1400 लोगों को शेल्टर में भेजा गया है। स्कूल और सरकारी ऑफिस को बंद कर दिया गया है।

फुटेज दुबई के एयरपोर्ट का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को यहां 300 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं।

फुटेज दुबई के एयरपोर्ट का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को यहां 300 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं।

दीपक पूनिया कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन
दीपक पूनिया 2019 में वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। साल 2019 में ही उन्होंने जूनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड भी जीता था। उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा भी लिया था, लेकिन सफलता नहीं मिली। पूनिया ने फिर 2022 के बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। वे 86 किलो वेट कैटेगरी में हिस्सा लेते हैं।

दुबई में बारिश से जुड़ी ये खबर पढ़ें..

दुबई में बारिश; 75 साल का रिकॉर्ड टूटा:भारतीय दूतावास का हेल्पलाइन नंबर जारी; PAK और अफगानिस्तान में 135 लोगों की मौत

बुधवार को दुबई में खराब मौसम के कारण भारत आने वाली 28 उड़ाने को रद्द कर दिया गया था। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में इमरजेंसी लगानी पड़ी थी। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments