नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम अगला मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेलेगी. इस मैच का नतीजा तय करेगा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत के पास रहेगी या ऑस्ट्रेलिया के पास. इस मैच के बाद टीम इंडिया स्वदेश लौट आएगी. भारत लौटने के बाद टीम ना सिर्फ टी20, बल्कि वनडे मैच भी खेलेगी. कुल मिलाकर भारत अगले 50 दिन के भीतर टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट के मैच खेलेगा. आइए जानते हैं कि रोहित ब्रिगेड अगले 50 दिन में यानी 19 फरवरी तक किस फॉर्मेट के कितने मैच खेलेगी.
जनवरी में पहला मैच कब खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम 2025 का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी. यह मैच सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा. यह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच है. अब तक खेले गए 4 टेस्ट मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है. भारत सिडनी में जीत दर्ज कर सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगा.
ऑस्ट्रेलिया के बाद किस टीम से मुकाबला
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड से सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड की टीम 15 जनवरी के आसपास भारत आएगी. भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से 12 फरवरी के बीच 5 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमें पहले टी20 सीरीज खेलेंगी. इसके बाद 6, 9 और 12 फरवरी को वनडे मैच खेले जाएंगे. इस तरह भारत 2025 के पहले 50 दिन के भीतर 9 मैच खेलेगी. अगर टेस्ट मैच 5 दिन तक चला तो भारतीय टीम एक जनवरी से 19 फरवरी के बीच 13 दिन मैदान पर रहेगी.
19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी…
साल 2015 का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा. भारत अपने सारे मुकाबले यूएई में खेला जाएगा. भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश से मुकाबले के साथ करेगा.
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 06:26 IST