Final Up to date:
India vs England 2nd Check Day 5 Dwell Rating : भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट के आखिरी दिन जीत के इरादे से उतरी है. जीत के लिए भारत को 4 विकेट की जरूरत है. इंग्लैंड ने लंच ब्रेक तक 6 विकेट गंवा दिए ह…और पढ़ें

India vs England 2nd Check
लंच ब्रेक से पहले टीम इंडिया को मिला विकेट
घंटो बाद टीम इंडिया को विकेट मिल गया है. बेन स्टोक्स वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर LBW हो गए. उन्होंने रिव्यू लिया था लेकिन गेंद सीधे पैड पर लगती नजर आ रही थी. इंग्लैंड ने 152 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. भारत को जीत के लिए सिर्फ 4 विकेट चाहिए. फिलहाल लंच ब्रेक चल रहा है.

स्टोक्स-स्मिथ नहीं दे रहे विकेट
बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ क्रीज पर डट गए हैं और भारतीय गेंदबाजों को विकेट नहीं दे रहे हैं. अगर वह क्रीज पर डटे रह गए तो टीम इंडिया के लिए परेशनी हो जाएगी. 33 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 123 रन है. भारत को जीत के लिए 5 विकेट और लेने हैं.
इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी
आकाशदीप की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया है. आकाशदीप ने आखिरी दिन का खेल शुरू होते ही पहले ओली पोप को पवेलियन भेजा इसके बाद उन्होंने उन्होंने 11वें ओवर में हैरी ब्रूक को एलबीडब्ल्यू किया. इंग्लैंड के अब 5 विकेट गिर चुके हैं.
L. B. W!Akash Deep and #TeamIndia are chipping away! 👏 👏England 5 down as Harry Brook departs.