नई दिल्ली. भारत और जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीमें शनिवार (6 जुलाई) से 5 मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ेंगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत की यह पहली सीरीज है. वहीं जिम्बाब्वे ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं किया था. टीम इंडिया की अगुआई शुभमन गिल करेंगे. रोहित शर्मा ने विश्व कप के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों का टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर हो रहा था और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर दिखाया जा रहा था लेकिन भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के मुकाबलों का लुत्फ उठाने के लिए आपको चैनल बदलना होगा.
जिम्बाब्वे दौरे पर भारत (IND vs ZIM) के कई खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिलेगा. अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा और रियान पराग (Riyan Parag) को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है. तीनों ने आईपीएल के पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. जिम्बाब्वे की कप्तानी ऑलराउंडर सिकंदर रजा करेंगे. मेजबान टीम ने अपने स्क्वॉड में भारतीय मूल के खिलाड़ी अंतुम नकवी को जगह दी है जो घरेलू क्रिकेट में अपनी लोहा मनवा चुके हैं.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत कब होगी?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से होगी.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के मुकाबले कहां- कहां खेले जाएंगे ?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के मुकाबले हरारे में खेले जाएंगे.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज के मैच कितने बजे से खेले जाएंगे?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज के मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 4:30 बजे से खेले जाएंगे. टॉस आधे घंटे पहले शाम 4:00 बजे होगा .
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की सीरीज का टेलीविजन पर लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की सीरीज का टेलीविजन पर लाइव टेलीकास्ट आप सोनी नेटवर्क पर देख सकते हैं.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी0 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर कहां देखें?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी0 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर सोनी लिव एप्प पर देख सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 17:32 IST