भारत और अमेरिका प्वाइंट्स टेबल पर पहले और दूसरे स्थान पर हैं. भारत और यूएस दोनों ही टीमों ने लीग मैच में पाकिस्तान को मात दी है.भारत और अमेरिका में से जो जीतेगा वो प्वाइंट्स टेबल को भी लीड करेगा.
नई दिल्ली. पाकिस्तान को पटखनी देने के बाद अब भारत की टीम को अपने अगले मुकाबले में बुधवार को मेजबान अमेरिका का सामना करना है. इस मुकाबले को जीतना जितना जरूरी भारत के लिए है, उससे कहीं ज्यादा जरूरी बाहर बैठ कर मैच देखने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान के लिए भी होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने का रास्ता अब भारत और अमेरिका के रहमो करम पर ही टिका है. भारत अगर यह मैच जीत जाता है तो उसका सुपर-8 में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा. अमेरिका की स्थिति भी भारत जैसी ही है. पाकिस्तान और आयरलैंड को मात दे चुकी यह टीम अगर भारत के खिलाफ कोई उलटफेर करने में कामयाब हो जाती है तो वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अगले चरण में पहुंच जाएगी.
भारत और अमेरिका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला कब खेला जाएगा?
बुधवार, 12 जून को भारत और अमेरिका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला खेला जाएगा.
भारत और अमेरिका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और अमेरिका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और अमेरिका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा?
भारत और अमेरिका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला भारत में रात आठ बजे से शुरू होगा.
भारत और अमेरिका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला टीवी पर किस चैनल पर आएगा?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर हिन्दी और अन्य भाषाओं में भारत और अमेरिका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला देखा जा सकता है. दूरदर्शन पर भी फ्री में भारत-यूएस मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है.
भारत और अमेरिका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे फैन्स?
डिजनी हॉट स्टार एप के माध्यम से मोबाइल पर भारत और अमेरिका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 देखा जा सकता है.
Tags: Icc T20 world cup, Indian Cricket Staff, Stay Streaming, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 19:58 IST