नई दिल्ली. विराट कोहली ने एक बार फिर दिखाया कि उन्हें किंग कोहली क्यों कहा जाता है. भारत को टी20 वर्ल्ड कप में जब कोहली की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब भारत का यह शेर दहाड़ते हुए सामने आया. उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को तब बैकफुट पर जाने को मजबूर किया, जब उनका जोश आसमान पर था. विराट कोहली ने फाइनल में 76 रन की खूबसूरत पारी खेली. इसकी बदौलत ही भारत 176 रन तक पहुंचने में मदद की. यह टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर है.
विराट कोहली की इस पारी को देखकर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि इस खिलाड़ी ने अपना बेस्ट फाइनल के लिए बचाकर रखा था. सिद्धू ने यह बात तो तब कही, जब विराट फिफ्टी बना चुके थे, लेकिन रोहित दो दिन पहले ही कह चुके थे. विराट कोहली मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में अपनी छवि के अनुरूप नहीं खेल पाए थे. फाइनल से पहले टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर 37 रन था.
विराट कोहली फाइनल से पहले टूर्नामेंट में सिर्फ 75 रन बना सके थे. यही कारण था कि इंग्लैंड से सेमीफाइनल जीतने के बाद रोहित शर्मा से पूछ लिया गया कि क्या कोहली फाइनल खेलेंगे. रोहित ने इस सवाल का जवाब एक ही शब्द में दिया. उन्होंने कहा- निश्चित. इसके बाद उन्होंने असली बात कही, जो बताता था कि कप्तान को अपने इस खिलाड़ी पर कितना भरोसा है. रोहित ने कहा कि विराट ने शायद अपना बेस्ट फाइनल के लिए बचाकर रखा है.
The person for the massive event
Virat Kohli raises the bat to have a good time an @MyIndusIndBank Milestone on the #T20WorldCup Ultimate #SAvIND pic.twitter.com/kqPzwgouwb
— ICC (@ICC) June 29, 2024