नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अब भारतीय टीम को टी20 सीरीज में अपने घर पर इंग्लैंड के साथ खेलना है. घरेलू मैदान पर 5 मैचों की इस सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. अब सबको टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के सामने आने का इंतजार है. चयनकर्ता इस हफ्ते टीम की घोषणा कर सकते हैं. फटाफट क्रिकेट के लिए सूर्यकुमार यादव की युवा टीम 22 जनवरी से अपना दम दिखाती नजर आएगी.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टेस्ट टीम और टी20 टीम में बहुत ज्यादा अंतर देखने को मिलेगा. दौरे पर गए अभिमन्यु ईश्वरन, विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रव जुरेल, सरफराज खान, देवदत्त पेडिकल, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर रखा जाना तय माना जा रहा है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम में अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या का चुना जाना पक्का है. गेंदबाजी की बात करें तो यहां भी बदलाव हो सकते हैं. स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई के साथ तेज गेंदबाज अर्शदीप, मयंक यादव, हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ उतारा जा सकता है.
भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज का कार्यक्रम
इंग्लैंड की टीम भारत में पांच टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है. दूसरा मैच चेन्नई में 25 जनवरी जबकि तीसरा टी20 मुकाबला राजकोट में 28 जनवरी को होगा. सीरीज का चौथा मैच पुणे में 31 जनवरी खेला जाएगा और आखिरी मैच मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में होगा. भारतीय समय के मुताबिक ये सारे मैच शाम 7 बजे से खेले जाएंगे.
भारत की संभावित टी-20 टीम
अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, तिलक वर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी।
इंग्लैंड टीम (ऐलान हो चुका है)
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड
Tags: India Vs England, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 07:16 IST