नई दिल्ली. रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ जोरदार खेल दिखाया. इस नॉकआउट मुकाबले में विराट कोहली और ऋषभ पंत जल्दी-जल्दी आउट हो गए, लेकिन हिटमैन की हिटिंग जारी रही. दबाव के इस पल में रोहित का खेल नवजोत सिंह सिद्धू गदगद नजर आए. उन्होंने रोहित की तारीफ करते हुए कहा कि भारत का यह कप्तान फ्रंट से लीड कर रहा है. वह किसी से डरने वाला नहीं. वह सिर पर कफन बांध कर आया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार रात खेला गया. इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी की. इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर का यह फैसला तब सही नजर आया, जब विराट कोहली और ऋषभ पंत जल्दी पैवेलियन लौट गए. विराट कोहली 9 और ऋषभ पंत 4 रन बनाकर आउट हुए.
भारत को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाला कप्तान चला इंग्लैंड, वनडे कप में दिखाएगा जलवा
पूरी संभावना थी कि भारत शुरुआती दो झटकों से दबाव में आ जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रोहित शर्मा ने इंग्लिश अटैक के खिलाफ काउंटर अटैक किया. उन्होंने इंग्लैंड के ट्रम्प कार्ड माने जा रहे आदिल राशिद की गेंद पर रिवर्स स्वीप और स्वीप से चौके लगाए. रोहित के इस खेल की कॉमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह खिलाड़ी सेनापति की तरह अपनी टीम की अगुवाई कर रहा है.
जब 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 65 रन था तब बारिश के कारण खेल रोक दिया गया. उस वक्त रोहित शर्मा 26 गेंद पर 37 रन बनाकर नाबाद थे. सूर्यकुमार यादव 7 गेंद पर 13 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे.
नवजोत सिंह सिद्धू ने ब्रेक के दौरान कहा कि रोहित इस बार नई स्ट्रेटजी से खेल रहे हैं. वे सेनापति के पीछे पड़ते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी स्टार्क के पीछे पड़े थे रोहित. इस बार आदिल राशिद को इसी स्ट्रेटजी के तहत निशाने पर लिया है. रोहित की स्ट्रेटजी ने ने विरोधी टीम को उलझा दिया है. रोहित के इस खेल के कारण जो गेंदबाज विकेट लेने आया था, वह खुद बचने लगता है. यह बहुत अच्छी स्ट्रेटजी है.
Tags: Icc T20 world cup, India Vs England, Rohit sharma, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 22:31 IST