Thursday, July 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsind vs eng shubhman gill की बतौर कप्तान शुरुआत virat kohli जैसी...

ind vs eng shubhman gill की बतौर कप्तान शुरुआत virat kohli जैसी हुई विराट ऐडीलेड में हारे और गिल लीड्स में


Final Up to date:

शुभमन गिल की शुरुआत बतौर कप्तान विराट कोहली जैसी ही हुई है. 2014 में विराट जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के कप्तान बनाए गए तो वो भी पहला टेस्ट मैच हार गए थे पर बाद में किंग कोहली भारत के टेस्ट क्रिकेट के सफलतम कप्…और पढ़ें

IND VS ENG: किंग की राह पर चले प्रिंस, हार के बाद भी टेंशन में नहीं है गिल

पहला टेस्ट हारने का बाद गिल क्या बन पाएंगे कोहली जैसे कप्तान ?

इंग्लैंड से राजीव की रिपोर्ट. किसी सफर पर चलते वक्त पहले कदम पर ठोकर लग जाए तो बाकी का सफर में कदम इंसान फूंक-फूंक रखता है ताकि वो मंजिल तक पहंचने से पहले आने वाली बाधाओं के तैयार रहे और लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रहे. ये बात भारत के नए कप्तान शुभमन गिल पर भी लागू होती है जो अपनी कप्तानी में पहला टेस्ट तो हार गए पर उनको अभी एक लंबा सफर तय करना है.

वैसे शुभमन गिल को पहले ऐसे कप्तान नहीं है जो पहला टेस्ट हार गए. भारतीय इतिहास पर नजर डाले तो कई ऐसे कप्तान रहे है जो अपना पहला टेस्ट हारे और बाद में बतौर कप्तान उन सभी नामों ने आगे चलकर शानदार कप्तानी की और ढेरों रिकॉर्ड बनाए. पर सवाल बड़ा ये है कि क्या आज की पीढ़ी के शुभमन गिल अपनी गलतियों से सीखने को तैयार है.

किंग की राह पर प्रिंस 

11 साल पहले शुभमन गिल की तरह विराट कोहली भी अपना पहला टेस्ट हारे थे. विराट कोहली ने 2014 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की कमान संभाली थी. कोहली ने एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोका था पर वो अपना पहला टेस्ट हार गए.  विराट की तरह लीड्स में शुभमन गिल ने शतक लगाया औक टीम मैच हार गई. विराट पहली हार के बाद भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने.  उनके नेतृत्व में भारत ने 68 टेस्ट खेले और 40 में विजयी परचम फहराया. शुभमन गिल भी विराट की तरह नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और वो कम उम्र में कप्तान भी बन गए. बल्लेबाजी भी वो शानदार कर रहे हैं बस उनको अपनी कप्तानी में वो सुधार और आक्रमकता लाना होगा जो विराट ले कर आए और हर टेस्ट खेलने वाले देश को उनके घर में जाकर हराया .शुभमन ब्रिगेड को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी है. इंग्लैंड ने लीड्स में 371 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया और गिल ने अनचाहे क्लब में एंट्री कर ली. वह बतौर टेस्ट कप्तान अपना मैच हारने वाले छठे भारतीय कप्तान बन गए हैं.

पहला मैच हारने वाले कप्तानों कि लिस्ट

टेस्ट क्रिकेट में भारत की शुरुआत सीके नायडू के नेतृत्व में हुई. भारत ने पहला टेस्ट 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर खेला था. नायडू की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 158 रनों से हराया था.मंसूर अली खान पटौदी ने बतौर टेस्ट कप्तान डेब्यू 1962 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध किया था. भारत को इस मैच में पारी और 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ‘टाइगर पटौदी’ ने महज 21 साल की उम्र से भारत की कप्तानी का आगाज किया.दिलीप वेंगसरकर ने टेस्ट कप्तान के रूप में पहला मैच 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम इंडिया को 5 विकेट से शिकस्त मिली. यह मैच दिल्ली के मैदान पर आयोजित हुआ था. वेंगसरकर (102) ने दूसरी पारी में सेंचुरी लगाई थी. जसप्रीत बुमराह ने 2022 में इंग्लैंड में टेस्ट कप्तान के रूप में डेब्यू किया था. भारत को तब बर्मिंघम में खेले गए मुकाबले में सात विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा.  बुमराह ने कुल तीन मैचों में कप्तानी की है. बुमराह को इंग्लैंड दौरे 2025 पर कप्तानी करने का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने वर्कलोड मैनेज करने की वजह से इनकार कर दिया. ऐसे में बीसीसीआई ने गिल को कप्तानी सौंपने का फैसला किया और इत्तेफाक देखिए वो पहला टेस्ट हारने और शतक लगाने वाले लिस्ट में सीधी इंट्री करने में कामयाब रहे.

residencecricket

IND VS ENG: किंग की राह पर चले प्रिंस, हार के बाद भी टेंशन में नहीं है गिल



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments