Final Up to date:
शुभमन गिल की शुरुआत बतौर कप्तान विराट कोहली जैसी ही हुई है. 2014 में विराट जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के कप्तान बनाए गए तो वो भी पहला टेस्ट मैच हार गए थे पर बाद में किंग कोहली भारत के टेस्ट क्रिकेट के सफलतम कप्…और पढ़ें

पहला टेस्ट हारने का बाद गिल क्या बन पाएंगे कोहली जैसे कप्तान ?
इंग्लैंड से राजीव की रिपोर्ट. किसी सफर पर चलते वक्त पहले कदम पर ठोकर लग जाए तो बाकी का सफर में कदम इंसान फूंक-फूंक रखता है ताकि वो मंजिल तक पहंचने से पहले आने वाली बाधाओं के तैयार रहे और लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रहे. ये बात भारत के नए कप्तान शुभमन गिल पर भी लागू होती है जो अपनी कप्तानी में पहला टेस्ट तो हार गए पर उनको अभी एक लंबा सफर तय करना है.
किंग की राह पर प्रिंस
पहला मैच हारने वाले कप्तानों कि लिस्ट
टेस्ट क्रिकेट में भारत की शुरुआत सीके नायडू के नेतृत्व में हुई. भारत ने पहला टेस्ट 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर खेला था. नायडू की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 158 रनों से हराया था.मंसूर अली खान पटौदी ने बतौर टेस्ट कप्तान डेब्यू 1962 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध किया था. भारत को इस मैच में पारी और 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ‘टाइगर पटौदी’ ने महज 21 साल की उम्र से भारत की कप्तानी का आगाज किया.दिलीप वेंगसरकर ने टेस्ट कप्तान के रूप में पहला मैच 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम इंडिया को 5 विकेट से शिकस्त मिली. यह मैच दिल्ली के मैदान पर आयोजित हुआ था. वेंगसरकर (102) ने दूसरी पारी में सेंचुरी लगाई थी. जसप्रीत बुमराह ने 2022 में इंग्लैंड में टेस्ट कप्तान के रूप में डेब्यू किया था. भारत को तब बर्मिंघम में खेले गए मुकाबले में सात विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा. बुमराह ने कुल तीन मैचों में कप्तानी की है. बुमराह को इंग्लैंड दौरे 2025 पर कप्तानी करने का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने वर्कलोड मैनेज करने की वजह से इनकार कर दिया. ऐसे में बीसीसीआई ने गिल को कप्तानी सौंपने का फैसला किया और इत्तेफाक देखिए वो पहला टेस्ट हारने और शतक लगाने वाले लिस्ट में सीधी इंट्री करने में कामयाब रहे.