12:34 PM, 09-Feb-2025
IND vs ENG Stay: कोहली 14000 वनडे रन पूरे करने के करीब
कोहली ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और वह इस प्रारूप में 14000 रन पूरे करने से केवल 94 रन दूर हैं। अगर वह यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो फिर वह सचिन तेंदुलकर (18,426) और कुमार संगकारा (14,234) के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली की तरह कप्तान रोहित भी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वह पहले वनडे में केवल दो रन बना पाए थे। मुंबई के इस बल्लेबाज ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 64 रन बनाने के बाद किसी भी प्रारूप में अर्धशतक नहीं लगाया है। अगर रोहित दूसरे वनडे में भी रन नहीं बना पाते हैं तो उनकी फॉर्म और भविष्य को लेकर आशंकाएं पैदा हो जाएंगी।
12:33 PM, 09-Feb-2025
IND vs ENG Stay: रोहित की फॉर्म और कोहली की फिटनेस पर नजरें
भारत ने नागपुर में खेले गए पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला था और उनका रन बनाने का संघर्ष जारी रहा था। वहीं, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली घुटने में चोट के कारण इस मैच नहीं खेले थे। अब दूसरे वनडे में नजरें रोहित की फॉर्म और कोहली की फिटनेस पर रहेंगी।
12:29 PM, 09-Feb-2025
IND vs ENG Stay Rating: इंग्लैंड के खिलाफ अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगा भारत, थोड़ी देर में होगा टॉस
Stay Cricket Rating Right this moment, India vs England 2nd ODI 2025: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। पहले मैच में जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत करने वाली भारतीय टीम की नजरें अजेय बढ़त हासिल करने पर टिकी हैं। भारतीय टीम कटक में हो रहे इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने उतरी है।