Final Up to date:
India vs England 2nd Check Day 3 Highlights: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन शिकंजा पूरी तरह से कस लिया. पहली पारी में 576 रन बनाने के बाद मोहम्मद सिराज के 6 विकेट की बदौलत इंग्लैंड को 407 …और पढ़ें

भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन
तीसरे दिन की शुरुआत मोहम्मद सिराज ने दो लगातार विकेट के साथ की. पहले जो रूट और फिर कप्तान बेन स्टोक्स को आउट कर टीम इंडिया को गजब शुरुआत दिलाई. इसके बाद हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने मैच का रुख बदल दिया. दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जमाई. पहले सेशन में इंग्लैंड ने 172 रन ठोक डाले. लंच तक टीम का स्कोर 5 विकेट पर 249 रन था. लंच के बाद आकर ब्रूक और स्मिथ ने वापस से पिटाई करनी शुरू की और स्कोर 300 रन पार पहुंचा दिया. जब इंग्लैंड चाय पर गई तो स्कोर 5 विकेट पर 355 रन था. इस सेशन में एक भी विकेट नहीं गिरा. दिन के आखिरी सेशन में उतरते ही भारतीय गेंदबाजों ने धाबा बोला और पूरी टीम 407 रन पर सिमट गई.
#TeamIndia bowl out England for 407 & safe a 180-run lead! 🙌 🙌Mohammed Siraj & Akash Deep share the spoils with the ball 👏 👏