Final Up to date:
भारतीय क्रिकेट टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगी. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. 3 में से 2 वनडे मैचों के टिकट 4 महीने पहले ही बिक गए.वनडे सीरीज में रोह…और पढ़ें

रोहित और विराट साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए नजर आएंगे.
हाइलाइट्स
- रोहित और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल के आखिरी में वनडे-टी20 सीरीज खेली जाएगी
- भारत और ऑस्ट्रेलिया दो वनडे मैचों के टिकट 4 महीने पहले बिक गए
नई दिल्ली. रोहित शर्मा और विराट कोहली अक्टूबर-नवंबर में वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया में जबरदस्त क्रेज है. इस सीरीज को शुरू होने में अभी 4 महीने का समय है. सिडनी और कैनबरा में खेले जाने वाले वनडे के सभी टिकट बिक चुके हैं.
सीए के कार्यकारी महाप्रबंधक (इवेंट्स और ऑपरेशन्स) जोएल मॉरिसन ने कहा, ‘सीरीज से 4 महीने पहले सिडनी वनडे और मनुका ओवल टी20 के लिए हमारे पब्लिक टिकट एलोकेशन का इस्तेमाल करना क्रिकेट फैंस के बीच आगामी सीजन के लिए जबरदस्त क्रेज का सबूत है. हम पिछले समर में रिकॉर्ड तोड़ने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद भारतीय प्रवासियों के बीच निरंतर मजबूत जुड़ाव देखकर रोमांचित हैं. ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय फैंस की भारी भीड़ का अनुमान है कि हम फिर से प्रत्येक मैच के दौरान स्टेडियम में जबरदस्त माहौल देखेंगे. हमें अब तक के सबसे शानदार समर की उम्मीद है. हम फैंस को जल्दी टिकट खरीदने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, ताकि वह इन मुकाबलों से न चूकें.’
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल :–
19 अक्टूबर: पहला वनडे मैच, पर्थ स्टेडियम (पर्थ)
23 अक्टूबर: दूसरा वनडे मैच, एडिलेड ओवल (एडिलेड)
25 अक्टूबर: तीसरा वनडे मैच, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (सिडनी)
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज कार्यक्रम
29 अक्टूबर: पहला टी20 मैच, मनुका ओवल (कैनबरा)
31 अक्टूबर: दूसरा टी20 मैच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (मेलबर्न)
2 नवंबर: तीसरा टी20 मैच, बेलेरिव ओवल (होबार्ट)
6 नवंबर: चौथा टी20 मैच, गोल्ड कोस्ट स्टेडियम (गोल्ड कोस्ट)
8 नवंबर: पांचवां टी20 मैच, गाबा (ब्रिस्बेन)

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें