
पंजाब के मोहाली की एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को ईसाई धर्म प्रचारक बजिंदर सिंह को 2018 के रेप के मामले में दोषी ठहराया. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विक्रांत कुमार की अदालत एक अप्रैल को सजा सुनाएगी. कोर्ट की ओर से बजिंदर सिंह को दोषी ठहराए जाने के बाद अब पीड़ित महिला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बजिंदर सिंह दिमागी रूप से सनकी इंसान है. इसके साथ ही उन्होंने पंजाब पुलिस और DGP से अपने और अपने पति की सुरक्षा की मांग की है.