Final Up to date:
काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 1 का 42वें मैच जो सरे और डरहम के बीच खेला गया उसमें रिकॉर्ड की बारिश देखने को मिली. . सरे टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डोमिनिक सिबली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक लगाया. सिबली ने 4…और पढ़ें

काउंटी क्रिकेट में बना नया रिकॉर्ड, सरे ने डरहम के खिलाफ बनाए 820 रन
बर्मिंघम से राजीव की रिपोर्ट. जिस इंग्लैंड में बल्लेबाजी करना हमेशा एक बड़ी चुनौती माना जाता था उसी देश में रनों की बारिश देखने को मिल रही है. लीड्स टेस्ट खत्म हुए अभी चंद दिन ही हुए हैं जिसमें भारत की तरफ से 5 शतक लगे और इग्लैंड की तरफ से भी 2 शतक लगे. कुस 1671 रन बने तो लगा कि ये सीजन का सबसे हाई स्कोरिंग मैच होगा. इस मैच के कुछ दिन बाद काउंटी में एक टीम ने दो दिन में 801 रन ठोंक दिए.
ऐजबेस्टन से पहले काउंटी में ‘रन वर्षा’
रिकॉर्ड में CSK और MI कनेक्शन
IPL 2025 में चेन्नई के लिए खेलने वाले सैम करन ने 124 गेंदों में 108 रन बनाए. वहीं डेनियल लॉरेंस ने 149 गेंदों में 178 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. लॉरेंस ने अपनी इस धमाकेदार पारी में 19 चौके और चार छक्के जड़े. वहीं इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो आईपीएल के सीजन 18 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल विल जैक्स ने भी 94 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली. जैक्स ने इस पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए. कुल मिलाकर बदलते मौसम और सपाट होती पिचों पर इंग्लैंड में रन बनाना अब पहले के मुकाबले आसान होता जा रहा है.