रिपोर्ट- मनमोहन सेजू
बाड़मेर. पंजाब के अंबाला में चल रहे किसान आंदोलन ने रेल यातायात भी अस्त व्यस्त कर दिया है. कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं और कुछ के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं. बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस भी कल शनिवार 20 अप्रैल को रद्द रहेगी. ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस पहले ही 18 अप्रैल को रद्द की जा चुकी है. उत्तर की और जाने वाली एक और ट्रेन बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस दिल्ली से जम्मूतवी के बीच एक फेरे के लिए आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
गिरफ्तार किसान नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर पंजाब के अंबाला में किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी है. इसका असर रेलवे पर भी पड़ रहा है. रेलवे यातायात बाधित होने के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रेलवे ने पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण बाड़मेर-हरिद्वार-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द कर दी है. इसके साथ ही बाड़मेर से जम्मूतवी स्टेशनों के बीच चलने वाली शालीमार एक्सप्रेस शुक्रवार को दिल्ली तक ही जाएगी.
बाड़मेर-हरिद्वार – ऋषिकेश एक्सप्रेस रद्द
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के मुताबिक अंबाला मंडल पर किसान आंदोलन के कारण यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने ट्रेन संख्या 14888 बाड़मेर-हरिद्वार – ऋषिकेश एक्सप्रेस को 20 अप्रैल को रद्द करने का फैसला किया है. ये ट्रेन बाड़मेर से ही कैंसिल रहेगी. इसी तरह वहां से आने वाली ट्रेन संख्या 14887 ऋषिकेश-हरिद्वार-बाड़मेर एक्सप्रेस 18 अप्रैल को ऋषिकेश से रद्द कर दी गई है. यह ट्रेन 19 अप्रैल को बाड़मेर नहीं आएगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 14661/14662 बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस दिल्ली से जम्मूतवी के बीच एक फेरे के लिए आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस रद्द
डीआरएम पंकज कुमार सिंह के मुताबिक गुरुवार को बाड़मेर से रवाना हुई ट्रेन संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस एक्सप्रेस दिल्ली में रद्द कर दी गई है. शुक्रवार को ट्रेन संख्या 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस जम्मूतवी से दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द की गई है. ट्रैन का संचालन दिल्ली जंक्शन से बाड़मेर तक ही किया गया है.
.
Tags: Barmer news, Kisan Aandolan, Latest railway news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 17:14 IST