निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की कहानी बताते हैं कि राज कपूर की साल 1964 में रिलीज उस फिल्म ‘संगम’ से प्रेरित है, जिसमें काम करने के लिए वह अभिनेत्री वैजयंती माला को मनाने की लगातार कोशिशें कर रहे थे और वैजयंती माला हैं कि लिखापढ़ी में कुछ भी कहने को तैयार ही नहीं।
अभिनेता रणबीर कपूर बताते हैं, “फिर दादाजी ने उन्हें एक टेलीग्राम भेजा, ‘बोल राधा बोल, संगम होगा कि नहीं।’ राधा फिल्म में वैजयंती जी का नाम था। तब वैजयंती माला जी का जवाब आया, ‘होगा, होगा, होगा’। ये टेलीग्राम के संदेश बाद में फिल्म का गाना भी बने।” भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, गोवा में अपने दादाजी को याद करते हुए रणबीर कपूर ने उनके मानवीय पहलू की अपनी वो याद भी सुनाई, जब चेंबूर में उनके बंगले पर खेलते हुए रणबीर के पैरों में ढेरों लाल चीटियां लिपट गई थीं।
उस समय राज कपूर के घर पर पार्टी चल रही थी, लेकिन रणबीर की चीखें सुनकर राज कपूर पार्टी छोड़कर भागे। वह खुद रणबीर को अपने बाथरूम लेकर गए और खुद ही वे सारी लाल चीटियां साफ कीं। रणबीर कहते हैं, “मैंने दादाजी की फिल्मों के बारे में उनकी मेकिंग के बारे में दूसरे लोगों से ही सुना क्योंकि छह साल का था मैं जब राज कपूर गुजर गए।” हिंदी सिनेमा की चर्चित फिल्मों ‘लव स्टोरी’, ‘बेताब’, ‘अर्जुन’, ‘डकैत’ और ‘अंजाम’ के निर्देशक राहुल रवैल लंबे समय तक राज कपूर के सहायक रहे। उन्होंने अपने इन रिश्तों पर एक किताब भी लिखी है। राहुल के साथ बातें करते हुए रणबीर कपूर काफी सहज नजर आए।
और, इस बातचीत के दौरान रणबीर के कहने पर मंच पर राहुल रवैल का रणबीर के जैसा ही सोफा हटाकर उनके लिए एक बड़ी कुर्सी लाई गई। रणबीर चाहते हैं कि उनके दादाजी के साथ काम करने वालों का स्थान हमेशा उनसे ऊंचा रहे। इन दिनों रणबीर ‘रामायण’ और ‘लव एंड वॉर’ में काम कर रहे हैं। फिल्म ‘संगम’ जैसी कहानी पर बन रही फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर के साथ उनकी पत्नी आलिया और फिल्म ‘संजू’ में उनके सहयोगी रहे अभिनेता विकी कौशल भी हैं। फिल्म में शाहरुख खान का एक खास रोल होने की भी चर्चाएं हैं।
रणबीर कपूर ने इस दौरान खूब किस्से सुनाए। अपने दादाजी की फिल्म ‘अनाड़ी’ से शैलेंद्र का लिखे अपने पसंदीदा गाने, ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार, किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार, जीना इसी का नाम है’ का जिक्र किया और ये भी बताया कि उनकी बेटी राहा को जब फिल्मी गाने सुनाने की बारी आई तो सबसे पहले उन्होंने राहा को यही गाना सुनाया।