Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesMadhya PradeshIf Water Drawback Is Not Resolved Then There Will Be Boycott Of...

If Water Drawback Is Not Resolved Then There Will Be Boycott Of Voting – Madhya Pradesh Information


If water problem is not resolved then there will be boycott of voting

ज्ञापन सौंपा हुए वार्डवासी

विस्तार


उमरिया नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले वार्ड 18 एवं 19 के वार्डवासी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। उनका कहना है कि हम लोग पिछले कई वर्षों से गर्मियों में जलसंकट का सामना करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में नल-जल योजना चलाकर घर-घर पानी पहुंचाने का काम किया है। इसके बाद भी हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। रहवासियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर पेयजल समस्या को दूर करने की मांग की है। ऐसा न होने पर चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी भी दी है। 

रहवासियों का कहना है कि नल-जल योजना के तहत पांच वर्ष पहले वार्ड में पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था। पाइपलाइन भी वार्डों में बिछाई गई थी। इसके बाद भी ठेकेदार ने मनमानी करते हुए काम सही नहीं किया और पूरे वार्ड में पाइपलाइन बिछाए बिना ही बिल का भुगतान करा लिया। जहां-जहां पाइपलाइन बिछी है, वहां भी टेस्टिंग कर ली गई लेकिन उसमें पानी सप्लाई आज तक नहीं हो सका है। इससे डे कालोनी, आदर्श कॉलोनी, झाड़ू मोहल्ला विकटगंज समेत वार्ड 18 एवं 19 के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। गर्मी के दिनों में बोरवेल भी सूख रहे हैं। इस समस्या को लेकर वार्डवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। इसमें चेताया है कि यदि शीघ्र ही पानी की समस्या का निदान नहीं कराया गया तो वार्डवासी मतदान का बहिष्कार भी करेंगे। आगे भी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। 



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments