नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कोरियन कंपनी हुंडई मोटर भारतीय कमर्शियल मार्केट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कॉन्सेप्ट मॉडल E3W और E4W को शोकेस किया था।
हुंडई ने इन मॉडल्स को कंपनी के विजन ‘प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी’ के तहत तैयार किया है। इन्हें कमर्शियल सेक्टर में इंट्रा-सिटी मोबिलिटी और लास्ट-माइल मोबिलिटी सॉल्यूशन के लिए डिजाइन किया गया है।
हुंडई ने TVS के साथ पार्टनरशिप की इसके लिए कंपनी ने भारतीय टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर TVS मोटर के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत दोनों कंपनियां मिलकर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (E3W) और माइक्रो 4-व्हीलर (E4W) व्हीकल तैयार करेंगी।
हालांकि, अब तक दोनों कंपनियों के बीच पार्टनरशिप के लिए किसी तरह के डॉक्युमेंट्स साइन नहीं किए गए हैं। कंपनियां अभी ऐसी संभावनाएं तलाश रही हैं, जहां हुंडई डिजाइन और डेवलपमेंट संभाले, जबकि TVS मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का मैनेजमेंट करे।
हुंडई E3W

इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर (E3W) कॉन्सेप्ट के डिजाइन की बात करें, तो यह एक मल्टीपर्पज और इको-फ्रेंडली सॉल्यूशन होने वाला है। इसे शहर की संकरी गलियों में चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। e3W माइक्रो मोबिलिटी कॉन्सेप्ट की हाइट एडजस्टेबल है। इससे मानसून के मौसम में भारी बारिश के दौरान पानी से भरी सड़कों पर चलने के लिए इसे उठाया जा सकता है।
कमर्शियल व्हीकल के फ्रंट पर दी गई LED स्क्रीन पर NAMASTE लिखा है। इसके अलावा इसमें एंगल्ड विंडशील्ड, फ्लैट फ्लोर, बड़ा व्हीलबेस, ज्यादा लेगरूम, और कंफर्ट राइड के लिए बड़े टायर दिए गए हैं।
सीटिंग कॉन्फिगरेशन की बात करें, तो इसमें आगे सिंगल ड्राइवर सीट दी गई है। पीछे की सीट्स पर दो लोग बैठ सकते हैं। पिछली सीट को मोड़कर एक व्हीलचेयर भी रख सकते हैं। इसके डिस्प्ले पर 80% बैटरी में 168KM की रेंज दिखाई गई है। इंटीरियर में एक पतला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक मोबाइल होल्डर के साथ फ्यूचरिस्टिक इंफॉर्मेशन डिस्प्ले दी गई है।
हुंडई E4W

4-व्हीलर कॉन्सेप्ट की बात करें, इसका ओवरऑल डिजाइन E3W कॉन्सेप्ट के जैसा ही है। इसमें हैंडल की जगह स्टीयरिंग व्हील दिया गया है और सामने सिंगल व्हील की जगह दो व्हील हैं। इस कमर्शियल व्हीकल के फ्रंट में E3W की तरह LED स्क्रीन पर NAMASTE लिखा है।
इसमें भी एंगल्ड विंडशील्ड, फ्लैट फ्लोर, बड़ा व्हीलबेस, ज्यादा लेगरूम, और कंफर्ट राइड के लिए बड़े टायर दिए गए हैं। e4W माइक्रो मोबिलिटी कॉन्सेप्ट भी हाइट एडजस्टेबल है। इससे मानसून के मौसम में भारी बारिश के दौरान पानी से भरी सड़कों पर चलने के लिए इसे उठाया जा सकता है।
सीटिंग कॉन्फिगरेशन की बात करें, तो इसमें आगे ड्राइवर सीट के साथ एक पैसेंजर सीट भी दी गई है। पीछे की सीट्स पर तीन लोग बैठ सकते हैं। इंटीरियर में एक पतला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक मोबाइल होल्डर के साथ फ्यूचरिस्टिक इंफॉर्मेशन डिस्प्ले दी गई है।