- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Huzoor Is Forward In Getting Names Added To The Voter Listing, Govindpura Is Forward In Getting Names Up to date.
भोपाल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटर लिस्ट लगभग फाइनल हो गई है। 27 फरवरी के बाद अब तक 4338 नए फॉर्म वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के आए हैं, जबकि 4809 फॉर्म वोटर लिस्ट में अपडेट करने के लिए भरे गए हैं। कुल 11134 फॉर्म भरे गए, जिसमें से करीब 4000 फॉर्म का निराकरण हो चुका है जबकि 7853 फॉर्म का निराकरण होना बाकी है। मंगलवार तक फॉर्म भरने वाले वोटर ही इस लोकसभा में मतदान कर सकेंगे उनकी सूची मुख्य वोटर लिस्ट में ना आकर सप्लीमेंट्री के रूप में वोटर लिस्ट से जोड़ी जाएगी।
भोपाल की सातों विधानसभा सीटों की बात की जाए तो हुजूर में