5 घंटे पहलेलेखक: अमित कर्ण
- कॉपी लिंक

इस साल अजय देवगन और अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज होनी हैं। इस फेहरिस्त में अक्षय की फिल्म खेल खेल में, सरफिरा और स्काई फोर्स हैं।
अक्षय के करीबी सूत्रों ने दैनिक भास्कर को बताया, ‘स्काई फोर्स ’का पहला लुक स्त्री-2 के साथ आएगा, जो इंडिपेंडेंस डे पर रिलीज होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि स्त्री-2 और स्काई फोर्स दोनों दिनेश विजन के बैनर की फिल्म है। स्काई फोर्स की कहानी भारत-पाकिस्तान के बीच 1965 में हुई जंग के बैकग्राउंड पर बेस्ड है।
दिनेश विजन अपनी फिल्मों के पहले लुक को अपनी ही बैनर की दूसरी फिल्मों की रिलीज के वक्त रिवील करते रहे हैं। जैसे उन्होंने हालिया रिलीज ‘मुंज्या’ में स्त्री-2 का पहला लुक रिवील किया।
सारा अली खान के अपोजिट दिखेंगे वीर
स्काई फोर्स से जुड़ी और भी खास जानकारियां सूत्र बताते हैं। वो बताते हैं, ‘इस फिल्म में अक्षय के साथ न्यूकमर वीर पहाड़िया और सारा अली खान भी हैं। सारा इससे पहले अतरंगी रे में अक्षय के अपोजिट थीं। हालांकि यहां इस फिल्म में वीर पहाड़िया उनके अपोजिट हैं।
अक्षय कुमार के अपोजिट निम्रत कौर हैं। निम्रत के साथ उन्होंने कुछ साल पहले एयरलिफ्ट में काम किया था। बहरहाल, यहां वीर पहाड़िया का एक्टिंग डेब्यू हो रहा है। इसकी खातिर उन्होंने एक साल ट्रेनिंग भी ली है।’

फिल्म भेड़िया में डायरेक्टर अमर कौशिक को असिस्ट कर चुके हैं वीर
सूत्र विस्तार में कहते हैं, ‘वीर ने एक्टिंग में कदम रखने से पहले डायरेक्टर अमर कौशिक को उनकी फिल्म भेड़िया में असिस्ट किया था। फिर उन्होंने साल भर एक्टिंग कोच के साथ अदाकारी की बारीकियां सीखीं।
उन्होंने देश के एयरफोर्स बेस का भी दौरा किया। वहां जाकर एयरफोर्स के अफसरों से भी गुरुमंत्र लिए। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म में वीर पहाड़िया मूल रूप से एयरफोर्स पायलट के रोल में हैं। अक्षय कुमार भी इसमें एयरफोर्स पायलट बने हैं।’

आर्ट डायरेक्शन और सिनेमैटोग्राफी पर खासा ध्यान दिया गया है
इस फिल्म के डीओपी सामंथा कृष्णन रविचंद्रन हैं। सामंथा ने इससे पहले कबीर सिंह, एनिमल, बागी 3 और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों की सिनेमैटोग्राफी की थी। फिल्म में आर्ट डायरेक्शन का बहुत महत्व होने वाला है, ऐसा इसलिए क्योंकि यह पीरियड फिल्म है। फिल्म 60 और 70 के दशक में यह ट्रैवल करती है।
ऐसे में तब का जहान गढ़ने के लिए अनिता मंडलिक की सेवाएं ली गई हैं। वो बाजीराव मस्तानी और रईस जैसी फिल्मों की आर्ट डायरेक्टर रहीं हैं। कॉस्टयूम के लिए शिवांक कपूर को हायर किया गया है। शिवांक ने इससे पहले हंसल मेहता की फिल्म फराज पर काम किया था। उस फिल्म से शशि कपूर के पोते जहान कपूर लॉन्च हुए थे