Saturday, July 5, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBreaking NewsHrithik Roshan Says About Afraid And Nervous For Turning Director In Krrish...

Hrithik Roshan Says About Afraid And Nervous For Turning Director In Krrish 4 Film – Amar Ujala Hindi Information Reside – Hrithik Roshan:इस जिम्मेदारी को लेकर डरे हुए हैं ऋतिक रोशन, बोले


ऋतिक रोशन ‘कृष 4’ फिल्म से बतौर निर्देशक के रूप में नजर आने वाले हैं। इसकी जिम्मेदारी उन्हें उनके पिता ने सौंपी है। अमेरिका में एक इवेंट के दौरान ऋतिक ने बताया कि उन्हें निर्देशन की यह नई भूमिका निभाने में घबराहट हो रही है। जानिए पूरी खबर। 

Trending Movies

ऋतिक के अंदर एक फिल्म निर्माता है

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इस समय यूएस टूर पर हैं, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती रहती हैं। इसी दौरान अभिनेता एक अमेरिकन इवेंट में पहुंचे, जहां एक वीडियो में वह यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उनके इंदर एक फिल्म निर्माता है। इस पर उनसे पूछा गया कि वह इस नए भूमिका को लेकर कितने उत्साहित हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह डरे और घबराए हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें लग रहा है कि वह किंडरगार्टन में वापस आ गए हैं, मतलब कि उन्हें लग रहा है कि वह फिर से किसी बिल्कुल नए चीज पर काम करने वाले हैं। 

 

 

 

 

 

View this submit on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A submit shared by Faridoon Shahryar (@ifaridoon)

यह खबर भी पढ़ें: Nasha: ‘Raid 2’ से तमन्ना भाटिया का ‘नशा’ गाना हुआ रिलीज, जबर्दस्त हॉट डांसिंग मूव्स ने छुड़ाए फैंस के पसीने

अभिनेता ने निर्देशन को लेकर कही ये बात

ऋतिक रोशन ने आगे बातचीत में कहा कि ‘कृष 4’ फिल्म का निर्देशन उनके लिए एक नई चुनौती होगी, जिसमें दुविधा, तलाश और खोज शामिल होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे कई पल आएंगे, जब उन्हें लगेगा कि उनके जीवन का ये सबसे खराब निर्णय है। अभिनेता ने कहा कि जब वह अकेले होंगे, तो वो अपने उन पलों को याद करेंगे जिसमें वो डर जाते थे। साथ ही कहा कि वह अपने दर्शकों के प्यार को याद करेंगे। 

यह खबर भी पढ़ें: Emraan Hashmi: इमरान हाशमी ने नेपोटिज्म पर की खुलकर बात, जानिए आलिया भट्ट की तारीफ में अभिनेता ने क्या कहा?

ऋतिक रोशन का वर्कफ्रंट

फिल्म ‘कृष 4’ का जहां ऋतिक रोशन निर्देशन कर रहे हैं, जिसमें वह बतौर एक्टर भी नजर आएंगे। इसके अलावा वह ‘वॉर 2’ फिल्म भी शामिल हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग के लिए कुछ दिन पहले  जूनियर एनटीआर मुंबई में ही थे। जूनियर एनटीआर को ऋतिक अपना पसंदीदा को-एक्टर भी बताते हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज होगी।

 





Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments