
HP Board Class 12 Outcome 2024
– फोटो : Amar Ujala Graphics
विस्तार
HP Board Class 12 Outcome 2024: हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एचपीबीओएसई), धर्मशाला ने आज, 29 अप्रैल को कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना एचपी बोर्ड परिणाम अमर उजाला की आधिकारिक वेबसाइट http://outcomes.amarujala.com पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
इस वर्ष, HPBOSE कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 02 से 30 मार्च तक आयोजित की गईं। परीक्षा में लगभग 85 हजार छात्र शामिल हुए थे। एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए प्रोविजनल मार्कशीट आज, 29 अप्रैल को ऑनलाइन मोड में जारी करेगा, छात्रों को उनकी मार्कशीट बाद में संबंधित स्कूल अधिकारियों द्वारा प्रदान की जाएगी।