Final Up to date:
India received in Edgbaston Birmingham: इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित और विराट के बिना भारतीय टीम को बेहद कमजोर बताया जा रहा था, लेकिन नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम ने एजबेस्टन में इतिहास रच दिया.

IND vs ENG: भारत की विदेशी सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत
हाइलाइट्स
- नए और युवा चेहरों के साथ एजबेस्टन में कैसे जीता भारत?
- गिल एंड कंपनी ने नहीं खलने दी विराट-रोहित और बुमराह की कमी
- 1-1 से बराबर हुई पांच मैच की टेस्ट सीरीज, लॉर्ड्स में अगला मैच
India beat England 2nd check: ‘2021 में गाबा का घमंड’ टूटा था. अब चार साल बाद टीम इंडिया ने एजबेस्टन का गुरूर चकनाचूर किया है. तब ऑस्ट्रेलिया को एक ऐसी टीम ने हराया था, जिसमें न तो विराट थे और न बुमराह. इस बार भी कहानी कुछ ऐसी ही है. भारत ने अपने स्टार प्लेयर्स के बिना एक युवा कप्तान और नए चेहरे के साथ वहां तिरंगा फहराया, जहां आजतक हम जीते नहीं थे. जीत भी कोई ऐसी-वैसी नहीं ऐतिहासिक. रन के लिहाज से विदेशी सरजमीं पर भारत की सबसे बड़ी जीत.
दौरे से पहले कमजोर समझा जा रहा था
बर्मिंघम के एजबेस्टन में रविवार को भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 336 रन के विशाल अंतर से हरा दिया. 58 साल पुराने मिथक को तोड़ने के लिए टीम के पास कोई स्टार नहीं था. दौरे से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा का अचानक संन्यास और बुमराह के वर्कलोड के चलते मैच न खेलने के बावजूद नए-नवेले कप्तान शुभमन गिल ने जीत दिला दी.
India’s first-ever Take a look at win at Edgbaston ✅
First Asian crew to win a Take a look at at Edgbaston ✅
First Take a look at win for Shubman Gill as captain ✅#TeamIndia defeated #England by 336 runs at Edgbaston in a dominant show of Take a look at cricket brilliance. 🤩