पंकज सिंगटा/शिमलाः डेंटल हेल्थ या ओरल हेल्थ किसी भी व्यक्ति के जीवन का एक अभिन्न अंग है. लोग अक्सर अपनी ओरल हेल्थ को लेकर काफी असहज रहते है और इसकी ओर ज्यादा ध्यान नहीं देते है. इसके अलावा लोगों में ओरल हेल्थ को लेकर काफी ज्यादा भ्रांतियां भी है, जैसे दांत साफ करवाने से दांत कमजोर हो जाते है या दांत निकलवाने से आंखे कमजोर हो जाती है आदि. लोग अपने दांतों की सफाई को लेकर भी ज्यादा ध्यान नहीं देते है, जिसके बारे में लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है.
डेंटल हेल्थ या ओरल हेल्थ के विषय में लोकल 18 द्वारा आईजीएमसी डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आशु गुप्ता से बातचीत की गई. डॉ आशु गुप्ता ने कहा कि ओरल हेल्थ या डेंटल हेल्थ किसी भी व्यक्ति के जीवन का एक अभिन्न अंग है.शरीर में किसी भी तरह के खान पान का केवल एक मात्र रास्ता है. जो हमारा मुंह है. इसलिए अपने दांतों सहित मुंह की सेहत का ख्याल रखना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है.
प्रदेश में इतने लोगों को प्रॉब्लम
डॉ गुप्ता ने बताया की हिमाचल प्रदेश में करीब 60 से 70 प्रतिशत लोगों की ओरल हेल्थ खराब है. लोग अपने दांतों और मुंह का ख्याल नहीं रखते है. यदि दांतों को स्वस्थ रखना है तो दिन में 2 बार ब्रश करना अनिवार्य है. इसमें सुबह खाना खाने के बाद और रात को सोने से पहले ब्रश के माध्यम से दांतों को साफ करना बहुत आवश्यक है. रात में सोने से पहले यदि दांतों को साफ नहीं किया जाता है, तो इससे पूरी रात दांतों में खाना फसा रहता है और कई प्रकार की बीमारियां पैदा कर सकता है.
लोगों में किस प्रकार की भ्रांतियां
डॉ. गुप्ता ने बताया कि लोगों में दांत के इलाज को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां है. इसमें कई बार लोग कहते है कि दांत निकालने से आंखे कमजोर होती है, जो सरासर गलत है. इसके अलावा कुछ लोग यह भी कहते है कि दांतों को साफ करने से दांत कमजोर हो जाते है, यह भी सरासर गलत है. लोग इन सब भ्रांतियों को न पाले, यदि किसी भी प्रकार की बीमारी या दिक्कत होती है, तो डेंटिस्ट को दिखाना बहुत जरूरी है.
.
Tags: Health News, Himachal pradesh news, Latest hindi news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 15:53 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.