नई दिल्ली. भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) क्रांति के बीच होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने पहले दो इलेक्ट्रिक मॉडल, होंडा एक्टिवा ई और होंडा QC 1 को लॉन्च कर दिया है. बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होने वाली है. होंडा एक्टिवा ई (Honda Activa e) की बुकिंग केवल दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के चुनिंदा डीलरशिप्स पर हो रही है, जबकि QC 1 को दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चंडीगढ़ में बुक किया जा सकता है. इनकी कीमतों का खुलासा इस महीने के अंत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में किया जाएगा.
मार्केट एक्सपर्ट मानकर चल रहे हैं कि होंडा के एक्टिवा स्कूटर का सीधा मुकाबला ओला एस 1 से होगा. कीमत भी इन्हीं को ध्यान में रखते हुए तय की जा सकती है.
होंडा एक्टिवा ई : स्कूटर
होंडा के एक्टिवा स्कूटर को भारत में खूब पसंद किया गया है. अच्छी पिकअप और कम मेनटेंस के चलते यह सवारी लोगों की पहली पसंद के तौर पर उभरी. अब जबकि कंपनी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लाई तो इन नाम को भुनाना चाहती है. होंडा एक्टिवा ई, कंपनी के सबसे पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा के डिजाइन और फ्रेम पर ही आधारित है. यह 110 सीसी के पेट्रोल इंजन के पैरलल इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट को टक्कर देता है. कंपनी हर साल 2.5 मिलियन से ज्यादा एक्टिवा बेचने का दावा करती है.
डिजाइन और फीचर्स
एक्टिवा ई में एलईडी कॉम्बिनेशन लाइट्स और इंडिकेटर्स हैं, जो इसे स्लिक और आकर्षक लुक देते हैं. इसमें तीन राइडिंग मोड्स – स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और ECON हैं. इसके अलावा, “होंडा रोडसिंक डुओ” टेक्नोलॉजी के जरिए आप ब्लूटूथ से स्मार्टफोन कनेक्ट कर कॉल्स और नेविगेशन जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
बैटरी और परफॉर्मेंस
एक्टिवा ई में दो “होंडा मोबाइल पावर पैक ई” स्वैप की जा सकने वाली बैटरियां दी गई हैं, जो 5.6 बीएचपी के साथ 8 बीएचपी की मैक्सिमम पावर देती हैं. यह एक बार चार्ज में 102 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है. इसकी मोटर व्हील-साइड पर स्थित है.
होंडा QC 1 : मोपेड
होंडा QC 1 को मॉपेड की कैटेगरी में रखा गया है, जो इसे स्कूटर से अलग बनाता है. यह मॉडल खासतौर से भारतीय ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है. QC 1 का डिजाइन एक्टिवा ई जैसा ही है, लेकिन इसमें हाई माउंटेड एलईडी डीआरएल और क्रोम एलिमेंट्स नहीं हैं. इसमें 1.5 kWh की फिक्स्ड बैटरी है, जिसे घर पर चार्ज किया जा सकता है. यह बैटरी 1.6 बीएचपी के साथ 2.4 बीएचपी तक की अधिकतम पावर देती है. इसकी दावा की गई रेंज 80 किलोमीटर है.
फीचर्स और सुरक्षा
इसमें 5-इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल है, जो बैटरी लेवल, स्पीड और अन्य जानकारी दिखाता है. इसके साथ ही यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और सीट के नीचे हेलमेट स्टोरेज स्पेस दिया गया है. सुरक्षा के लिए इसमें फ्रंट में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं.
Tags: Electrical Automobiles, Honda Activa
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 18:57 IST