Thursday, July 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBreaking NewsHollywood Movie Monkey Man Yet To Get Censor Certificate India Release Taking...

Hollywood Movie Monkey Man Yet To Get Censor Certificate India Release Taking Time Lok Shabha Elections 2024 – Entertainment News: Amar Ujala


देश की अधिकतर प्रशासनिक मशीनरी के लोकसभा चुनाव में व्यस्त होने और बीते पखवाड़े लगातार छुट्टियां होने के चलते अभिनेता और निर्देशक देव पटेल की बहुचर्चित फिल्म ‘मंकी मैन’ के भारत में रिलीज होने की तारीख अब तक तय नहीं हो पाई है। हिंसा के अतिरेक से भरपूर फिल्म ‘मंकी मैन’ में हिंदू देवी देवताओं का जिक्र पश्चिमी देशों के नजरिये से किया जाना भी फिल्म के रास्ते में बड़ी बाधा है। जानकारी के मुताबिक अब तक फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया है।




भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए हर विदेशी फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड जिसे आम बोलचाल में सेंसर बोर्ड कहा जाता है, में आवेदन करना होता है। यूनीवर्सल पिक्चर्स फिल्म ‘मंकी मैन’ को भारत में रिलीज करने के लिए अरसे से बेताब रहा है और उसके स्थानीय अधिकारियों ने फिल्म को सेंसर बोर्ड में जरूरी कागजात के साथ जमा भी कर दिया है। लेकिन, सेंसर बोर्ड के सूत्र बताते हैं कि ये फिल्म अब तक परीक्षण समिति (एग्जामिनिंग कमेटी) ने देखी ही नहीं है। बताया तो यहां तक जाता है कि इसके लिए समिति का गठन होना ही शेष है।


परीक्षण समिति के फिल्म देखने के बाद ही किसी फिल्म को उसकी कहानी व उसके नजरिये के मुताबिक सेंसर प्रमाण पत्र मिलता है। फिल्म ‘मंकी मैन’ का ट्रेलर हिंसा के अतिरेक से भरा हुआ और माना यही जा रहा है कि ये फिल्म भारत में ‘केवल वयस्कों के लिए’ प्रमाण पत्र के साथ ही रिलीज होगी। फिल्म ‘एनिमल’ अपने हिंसक दृश्यों के लिए हालांकि भारत में रिकॉर्ड सफलता हासिल कर चुकी है, लेकिन फिल्म ‘मंकी मैन’ की दिक्कतें और भी हैं। और, इसमें सबसे ऊपर जो दिक्कत बताई जा रही है, वह है हिंदू देवी देवताओं के संदर्भ।

Vidya Balan: विद्या बालन ने जाहिर की अपनी दिली ख्वाहिश, बोलीं – इस हीरो के साथ करना चाहती हूं रोमांस


बीच में, अफवाह ये भी उड़ी थी कि फिल्म ‘मंकी मैन’ को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है। ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के अभिनेता देव पटेल इस फिल्म में अभिनय के साथ साथ इसका निर्देशन भी कर रहे हैं। यह उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म है। फिल्म अमेरिका समेत दुनिया के तमाम दूसरे देशों मे रिलीज हो चुकी है। पर, फिल्म के भारत में रिलीज होने का रास्ता अब तक साफ नहीं हुआ। सेंसर बोर्ड ने फिल्म चूंकि अभी तक देखी ही नहीं है,  लिहाजा फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट देने से मना करने की बात सही नहीं है।

Throwback Thursday: जब पांच सितारा होटल के बाहर खाने के लिए गिड़गिड़ाईं विद्या, किस्सा जानकर रह जाएंगे हैरान


फिल्म ‘मंकी मैन’ भारत में कब रिलीज होगी, इस बारे में यूनीवर्सल पिक्चर्स के अधिकारी भी फिलहाल कुछ भी कहने की सूरत में नहीं हैं। फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट क्या मिलता है, उसी हिसाब से इस फिल्म के प्रचार-प्रसार की तैयारी इसके वितरक करना चाहते हैं। देव पटेल के अलावा फिल्म में दूसरे कई भारतीय कलाकार शामिल हैं। शोभिता धूलिपाला इस फिल्म के बारे में लगातार बात करती रही हैं। फिल्म में विपिन शर्मा, मकरंद देशपांडे और सिकंदर खेर भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं कर रहे हैं।

Quentin Tarantino: ‘द मूवी क्रिटिक’ नहीं बनाएंगे क्वेंटिन टैरेंटिनो, 10वीं फिल्म को किया छोड़ने का फैसला




Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments