{“_id”:”677c8a6e689681137d00f41b”,”slug”:”hmpv-virus-in-india-what-is-hmpv-this-virus-spreads-in-cold-weather-2025-01-07″,”kind”:”feature-story”,”standing”:”publish”,”title_hn”:”HMPV Virus In India: क्या है एचएमपीवी… ठंड में फैलता है ये वायरस, इन लोगों को ज्यादा खतरा; जानें सबकुछ”,”class”:{“title”:”Metropolis & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
HMPV Virus – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए पीजीआई ने लोगों से बचाव के मानकों का पालन करने की अपील की है। पीजीआई के डीन रिसर्च और इंटरनल मेडिसिन के हेड प्रोफेसर संजय जैन का कहना है कि यह श्वास संबंधी वायरस है जो ठंड के दौरान फैलता है।
Trending Movies
इसमें अक्सर इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण खांसी बुखार और गले में खराश होती है। यह सभी आयु वर्ग को प्रभावित करता है। लेकिन विशेष रूप से छोटे बच्चों और बुजुर्गों में इस संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है।
उन्होंने लोगों से डरने की बजाय एहतियात बरतने की सलाह दी और बताया है कि पीजीआई में इन्फ्लूएंजा जैसे मामलों की कोई वृद्धि नहीं हुई है। लेकिन बचाव के तौर पर उन्होंने लोगों को भीड़ वाली जगह से दूर रहने, हाथ धोने और मास्क पहनने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस तरह के संक्रमण के प्रबंधन के लिए पीजीआई में सभी चिकित्सा के सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
क्या है एचएमपीवी जान लें
एचएमपीवी इंसानों की श्वसन प्रक्रिया पर प्रभाव डालने वाला वायरस है। इसकी पहली बार पहचान 2001 में हो गई थी। तब नीदरलैंड के वैज्ञानिकों ने इसका पता लगाया था। यह पैरामाइक्सोविरीडे परिवार का वायरस है। श्वसन संबंधी अन्य वायरस की तरह यह भी संक्रमित लोगों के खांसने-छींकने के दौरान उनके करीब रहने से फैलता है। कुछ स्टडीज में दावा किया गया है कि यह वायरस पिछले छह दशकों से दुनिया में मौजूद है।
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.