राजेंद्र शर्मा
शिमला. हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो रहा है. इससे अगले 6 दिन तक पहाड़ों पर बारिश होगी. इस दौरान अधिक ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में हल्का हिमपात भी हो सकती है. मौसम विभाग अगले 48 घंटे के लिए आंधी-तूफान और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. इसके बाद प्रदेश के मैदानी हिस्सों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
मौसम विभाग शिमला के अनुसार प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में शुक्रवार को भी बारिश और ओलावृष्टि जारी रही. शनिवार को भी प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश होने का पूर्वानुमान है. 20 अप्रैल के लिए आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता से बारिश के बाद तापमान में कमी दर्ज की जाएगी.
कई इलाकों में बारिश की संभावना
20 अप्रैल को बारिश, बर्फबारी और अंधड़ को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. किन्नौर, लाहौल स्पीति, शिमला, मंडी, कुल्लू और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है, तो प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ की संभावना है. तो वहीं मौसम विभाग के येलो अलर्ट के बीच शुक्रवार को प्रदेश के कई स्थानों पर झमाझम बारिश हुई. वहीं कई भागों में अंधड़ चलने से नुकसान भी हुआ. मनाली में तूफान के कारण एक पेड़ गिर गया. इस हादसे में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई, तो वहीं एक व्यक्ति के घायल हो गया.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कई इलाकों में 24 अप्रैल तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. 20 और 21 अप्रैल को मैदानी इलाके जैसे ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहने का अनुमान है. 24 अप्रैल को उच्चे पर्वतीय कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
.
Tags: Himachal pradesh, Snowfall in Himachal, Weather Update
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 18:38 IST