शिमला. हिमाचल प्रदेश में एक अप्रैल 2024 से कई बदलाव हुए हैं, जिनका असर आम जनता पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर होगा. सूबे में जहां सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. वहीं, टोल टैक्स, मनरेगा मजदूरी (MNREGA), वेतन और गैस सिलेंडर (LGP Cylinders Rates) के दामों में इजाफा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार की तरफ से बजट में की गई कई घोषणाएं आज से लागू हो रही हैं. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश पुलिस के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. पुलिसकर्मियों की डाइट मनी में चार गुणा इजाफा किया गया है. जो कि अब 250 रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपए कर दी गई है. इससे प्रदेश के 18000 पुलिस कर्मियों को लाभ मिलेगा. लेकिन सरकार पर 16 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा.
हिमाचल प्रदेश में शिमला, मंडी, सोलन, धर्मशाला और पालमपुर नगर निगम के मेयर के वेतन में भी इजाफा हुआ है. अब मेयर को 24 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा. इसमें चार हजार रुपये की बढ़ोरतरी की घोषणा की गई थी. इसी तरह डिप्टी मेयर के वेतन में तीन हजार रुपये का इजाफा हुआ और उन्हें 18 हजार सैलरी मिलेगी. पार्षद को 1400 रुपये की बढ़त के साथ 8400 रुपए वेतन मिलेगी. नगर परिषद अध्यक्ष को 1700 रुपये इजाफे के साथ 10200 रुपये सैलरी मिलेगी. वहीं, उपाध्यक्ष को 1400 बढ़त के साथ 8400 रुपये, पार्षद को अब सात सौ रुपये बढ़त के साथ 4200 रुपये महीना मिलेगा.
हिमाचल में मनरेगा कामगारों की दिहाड़ी भी आज से यानी एक अप्रैल से बढ़ जाएगी. अब मनरेगा मजदूरों को 240 रुपये के बजाया तीन सौ रुपये दिहाड़ी मिलेगी. इसमें 60 रुपये का इजाफा किया गया है.
गाय के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य
प्रदेश में गाय के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) भी बढ़ाया गया है. अब 38 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपये इसे किया गया है. उधर, भैंस का दूध को 38 रुपये के बजाय अब 55 रुपये प्रति किलो सरकार खरीदेगी. इससे 47,000 दुग्ध उत्पादकों को फायदा होगा. 1 अप्रैल 2024 से दूध उत्पादन सोसायटीज से एपीएमसी द्वारा ली जाने वाली मार्केट फीस माफ नहीं ली जाएगी.
कर्मचारियों और पेंशर्नस के लिए भी अच्छी खबर
हिमाचल के चार लाख कर्मचारियों और पेंशर्नस के लिए भी अच्छी खबर है. 1 अप्रैल 2024 से चार प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते की किश्त जारी कर दी जाएगी. इस पर लगभग 580 करोड़ रुपये का भर सरकार पर पड़ेगा. 1 अप्रैल 2024 के बाद प्रदेश के कर्मचारियों को अपने सेवाकाल में कम से कम दो बार एलटीसी की सुविधा मिलेगी. उधर, दिहाड़ीदारों को 25 रुपये बढ़ोतरी के साथ 400 रुपये प्रतिदिन दिहाड़ी मिलेगी. आउटसोर्स कर्मियों को अब न्यूनतम 12,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. पंचायत वैटनरी असिसटेंट को मिलने वाले 7000 रुपये प्रतिमाह को बढ़ाकर 7500 किया गया है. सभी सहकारी सभाओं का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा.
Success Story: सरकाघाट की 13 साल की अंतरा ठाकुर का कमाल, ISRO का एग्जाम किया पास
देशभर की तरह हिमाचल में गैस सिलेंडर की कीमतों में 1 अप्रैल से कटौती की गई है. लगातार 3 महीनों से बढ़ रही गैस की कीमतों में तेल कंपनियों ने लगाम लगाया है. 1 अप्रैल 2024 को गैस सिलेंडर की कीमतों में 30.50 रुपये तक की कटौती की गई है. हालांकि, यह कटौती कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है, जबकी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत जस की तस रहेंगी.
टोल टैक्स में हुआ इजाफा
हिमाचल प्रदेश में 1 अप्रैल शिमला कालका-हाईवे पर सनवारा टोल टैक्स में इजाफा हुआ है. हालांकि, इस बार कार, जीप, वैन और लाइट मोटर वाहनों का शुल्क नहीं बढ़ा है. लेकिन कमर्शियल वाहनों के शुल्क में 5 से 10 रुपये तक की वृद्धि हुई है. कार, जीप, वैन और एलएमवी 70 रुपये चुकाने होंगे. लाइट कमर्शियल वाहन और अन्य 115, बस और ट्रक (टू एक्सल) 240, थ्री एक्सल कमर्शियल वाहन 260, एचसीएम, ईएमसी, एमएवी 375 और ओवर साइज वाहन 455 रुपये टोल टैक्स लगेगा. इसी तरह कीरतपुर मनाली फोरलेन पर भी टोल टैक्स में इजाफा हुआ है.
1500 रुपये पर क्या हुआ
हिमाचल प्रदेश में एक अप्रैल से प्रदेश की पात्र महिलाओं को 1500 रुपये मिलने थे, लेकिन अब लोकसभा चुनाव से चलते आचार संहिता लग गई है. ऐसे में महिलाओं को चार जून तक का इंतजार करना होगा. करीब पांच लाख से अधिक महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगी और 850 करोड़ रुपये का सालाना खर्च आएगा.

लग्जरी बसों में छूट नहीं मिलेगी
हिमाचल प्रदेश में एक अप्रैल से एचआरटीसी की लग्जरी बसों में सफर के लिए अब जेब और ढीली करनी होगी. टूरिस्ट सीजन के कारण 30 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की एसी और लग्जरी बसों में 10 प्रतिशत की छूट नहीं मिलेगी. यह छूट हर साल 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक ऑफ-सीजन में दी जाती थी. अब इसे बंद कर दिया गया है.
.
Tags: Changes from 1st April, Himachal Government, Kullu Manali News, LPG gas, Shimla News Today, Toll plaza, Toll Tax New Rate
FIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 10:55 IST