Tuesday, July 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesHimachal PradeshHimachal Landslide: हिमाचल में होला मोहल्ला के दौरान भूस्खलन, मची भगदड़, 2...

Himachal Landslide: हिमाचल में होला मोहल्ला के दौरान भूस्खलन, मची भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत, 7 घायल

ऊना. हिमाचल प्रदेश में होली के दिन बड़ा हादसा हुआ है. हादसे  में दो लोगों की मौत हुई है. यहां पर होला मोहल्ला में लैंडस्लाइड की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, सात अन्य घायल हैं. ऊना जिले के उपमंडल अम्ब के मेड़ी में होली को लेकर होला मोहल्ला चल रहा है. सोमवार सुबह होली के दिन यहां पर लैंड स्लाइडिंग हो गई. फिलहाल, दो लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया है. पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, होली के दिन सोमवार की सुबह करीब 5 बजे अंब के मेड़ी मेला सेक्टर नंबर-5 चरण गंगा में पवित्र झरने में श्रद्धालु नहा रहे थे. इसी दौरान पहाड़ से अचानक पत्थर गिरने लगे. पहाड़ से पत्थर गिरते देख श्रद्धालुओं में भगदड़ भी मच गई और  चरण गंगा में स्नान कर रहे 9 श्रद्धालु जख्मी हो गए. सभी लोग घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया, जिसमें से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. तीन लोगों को को गंभीर हालत के चलते क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि पहाड़ से हुई स्लाइडिंग के चलते जो श्रद्धालु जख्मी हुए हैं, इनमें से दो की मौत हो गई है जबकि अन्य का उपचार जारी है.

Himachal Landslide: हिमाचल में होला मोहल्ला के दौरान भूस्खलन, मची भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत, 7 घायल

हादसे में घायल की सूची

हादसे में घायल गोविंद (30) पुत्र देव राज निवासी बरणाला,  धर्मिन्दर सिंह (40) पुत्र जसपाल सिंह निवासी सोल ज़िला तरनतारन, हरपाल सिंह (45) पुत्र शेर सिंह निवासी अमृतसर, और बबलू (17) पुत्र लाली निवासी पिंड बराड़ अमृतसर का अम्ब अस्पताल में उपचार जारी है. बलवीर सिंह (60) पुत्र वाले राम निवासी निदाना डाकघर खेड़ जींद, हरियाणा, अंग्रेज सिंह (60) पुत्र मंगल सिंह निवासी भराड़ तहसील अजनला ज़िला अमृतसर और रघुबीर सिंह (30) पुत्र बिल्लू सिंह निवासी रोड़ी कपुरा ज़िला फरीदकोट को गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रेफर किया गया है. हादसे में बिला पुत्र केवल सिंह निवासी फरीदकोट पंजाब और बलवीर चंद पुत्र वतना राम निवासी फरीदपुर, जालंधर पंजाब की मौत हुई है.

Tags: Himachal news, Himachal Police, Himachal pradesh, Holi festival, Holi news, Shimla News Today



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments