शिमला की कच्ची घाटी में होटल में लगी आग को बुझाते दकमल कर्मी
हिमाचल की राजधानी शिमला के कच्ची घाटी में होटल के कमरे में आग लगने से एक टूरिस्ट की जिंदा जलने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान महाराष्ट्र के सांगली जिले के कोरेगांव निवासी 24 वर्षीय रितेश पुडाले के तौर पर हुई है। साथ में सो रहे उसके दो साथियों को बचा
.
पुलिस के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार रात करीब 11 पेश आया। मृतक रितेश अपने दो दोस्त आशीष और अवधूत पाटिल के साथ शिमला घूमने आया था। उन्होंने शिमला के कच्ची घाटी के समीप राम बी एंड बी होटल में कमरा बुक कराया। आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

शिमला में होटल में लगी आग बुझाते हुए दमकल कर्मी

शिमला के कच्ची घाटी में होटल का कमरा जिसमें बीती रात को आग लगने से युवक की मौत हो गई
जब सो रहे थे तो उसी दौरान लगी आग
अवधूत व आशीष ने पुलिस को बताया कि वह पहली मंजिल पर कमरा नंबर 106 में ठहरे थे। रात को जब तीनों दोस्त सो रहे थे, तभी कमरे में अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि आशीष और अवधूत तो किसी तरह कमरे से बाहर भागने में कामयाब रहे। रितेश कमरे से बाहर नहीं भाग पाया। इससे वह जिंदा जल गया।
इस दौरान दोनों दोस्त भी आग से झुलसे हैं, उनका आईजीएमसी शिमला में उपचार कराया गया।
दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
होटल प्रबंधन ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। कुछ देर में अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने पर पुलिस ने कमरे से रितेश का जला हुआ शव बरामद किया।
बालूगंज थाना में मामला दर्ज
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पर्यटक आशीष कि शिकायत पर थाना बालूगंज में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है।
रितेश के शव का आज आईजीएमसी में पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।