शिमला. हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति उपचुनाव (Lahaul Spiti By-Elections) में भाजपा ने कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक रवि ठाकुर को टिकट दिया है. रवि ठाकुर को टिकट देने पर अब यहां से भाजपा (BJP) के पूर्व मंत्री डॉक्टर राम लाल मारकंडा ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है. लाहौल स्पीति में अपने समर्थकों के साथ मीटिंग के दौरान राम लाल मारकंडा में अपनी पार्टी के नेताओं पर जमकर हमला बोला. इस राम लाल ठाकुर ने लाहौल स्पीति उपचुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. मारकंडा ने बताया कि वह कल ही शिमला जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को राम लाल मारकंडा (Dr. Ram Lal Markanda) अटल टनल पहुंचे तो उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया. जयराम सरकार में लाहौल-स्पीति से मंत्री रहे रामलाल मारकंडा ने रवि ठाकुर (Ravi Thakur Congress Rebel) को टिकट देने पर कड़ा एतराज जताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें गुमराह किया. मारकंडा बोले कि आज तक मुझे टिकट देने की बातें की जा रही थी. लेकिन अब भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने रवि ठाकुर को टिकट देकर कार्यकर्ताओं के भावनाओं से खिलवाड़ किया है उन्होंने भाजपा को लाहौल-स्पीति में मजबूत करने के लिए जी जान से मेहनत की.
इस दौरान जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में रवि ठाकुर को भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बनाने पर विरोध जताया. साथ ही भाजपा के उदयपुर, केलांग तथा स्पीति मंडल के समस्त पदाधिकारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा दे दिया.
मारकंडा ने कहा कि कोर कमेटी की बैठक के बाद अगली रणनीति पर विचार किया जाएगा. मीटिंग के बाद मारंकडा बोले कि वह कल शिमला जाएंगे. साथ ही लाहौल स्पीति से चुनाव लड़ेंगे और कहा कि हो सकता है कि वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ें.
.
Tags: Assembly by election, Himachal Assembly Elections, Himachal Congress, Himachal pradesh, Jairam ramesh, Lahaul Spiti News, Lahaul Spiti News Today
FIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 16:28 IST