ऊना. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में ऊना-हमीरपुर हाईवे (Una-Hamirpur Highway) स्थित समूर खुर्द में शुक्रवार बाद दोपहर बड़ा हादसा पेश आया. यहां पर एक डबल डेकर पिकअप में हादसे का शिकार हो गई और सवार 15 श्रद्धालु घायल हैं. हादसे (Una Road Accident) के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
दरअसल, हमीरपुर के बाबा बालक नाथ मंदिर (Baba Balak Nath) से अमृतसर लौट रहे श्रद्धालुओं की पिक अप समूर खुर्द में बेकाबू हो गई और फिर बीच सड़क पलट गई. हादसे में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी श्रद्धालु बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद और एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा कि घायलों में तीन की हालत ज्यादा नाजुक है, जिन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया जा रहा है. पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है, जबकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने तुरंत घायलों को प्राथमिक उपचार दिया.
जानकारी के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर के रहने वाले श्रद्धालु पिकअप गाडी को डबल डेकर बनाकर बाबा बालक नाथ माथा टेकने गए थे. शुक्रवार को वहीं से ये लौट रहे थे. समुर खुर्द में तीखे मोड़ पर चालक रफ्तार पर काबू नहीं रख पाया और पिकअप ट्राला बीच सड़क पलट गई. घायल श्रद्धालुओं ने बताया कि वह बाबा बालक नाथ से माथा टेकर वापस अमृतसर स्थित अपने घर लौट रहे थे.
तीन घायलों की हालत ज्यादा खराब
ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास चौहान ने बताया कि घायलों में तीन श्रद्धालुओं की हालत ज्यादा नाजुक है, जिन्हें रेफर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं को तुरंत प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल के वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. चिकित्सक घायल श्रद्धालुओं की हालत पर नजर बनाए हुए हैं.
.
Tags: Amritsar news, Big accident, Bus Accident, Himachal Police, Himachal Pradesh News Today, Punjab news, Shimla News Today, Una News
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 13:13 IST