भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजवीर टावर के ए ब्लॉक में शॉर्ट सर्किट होने के वजह से आग लग गई। आग की जानकारी मिलते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी माहौल हो गया।
.
अपार्टमेंट के लाइट जाने के बाद लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन फानन में लोगों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। घटना की जानकारी लोगों ने फायर ब्रिगेड टीम को दी।

फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची
सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक अपार्टमेंट के लोगों के मदद से आप पर काबू पा लिया गया था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजवीर टावर के ए ब्लॉक के बिजली रूम में शॉर्ट सर्किट होने के वजह से आग लग गई।
हादसे में कोई हताहत होने की जानकारी नहीं है। हमारे समाचार लिखे जाने तक आप पर काबू पा लिया गया था। ।अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि अचानक ए ब्लॉक का लाइट कट गया लाइट जनरेट करने वाले रूम से धुआं निकल रहा था। जिससे की हमलोग को जानकारी हुई। इसके बाद हम लोगों ने में मैन फेज से लाइट काटकर आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को भी दी थी। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।