Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBusinessHDFC Financial institution shares fell on account of weak enterprise replace |...

HDFC Financial institution shares fell on account of weak enterprise replace | HDFC बैंक के शेयर में 4% से ज्यादा की गिरावट: अप्रैल-जून तिमाही में कमजोर बिजनेस अपडेट से गिरा शेयर, इस साल 2% का निगेटिव रिटर्न


मुंबई47 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर लेंडर HDFC बैंक के शेयर में आज यानी, शुक्रवार, 5 जुलाई को 4% से ज्यादा की गिरावट है। ये निफ्टी 50 और सेंसेक्स का टॉप लूजर है। बैंक ने 30 जून को समाप्त तिमाही (Q1FY25) में उम्मीद से कमजोर बिजनेस को लेकर अपडेट दिया है।

अप्रैल-जून तिमाही में ग्रॉस एडवांसेज सालाना आधार पर 52.6% बढ़कर ₹24.87 लाख करोड़ हो गए। Q4FY24 (जनवरी-मार्च तिमाही) में ये 25.07 लाख करोड़ रुपए थे। अप्रैल-जून तिमाही में कॉरपोरेट और होलसेल लोन में गिरावट के कारण ग्रॉस एडवांसेज 0.8% कम हुए हैं।

एडवांसेज उन पैसों को कहते हैं जो कोई बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान आपको तुरंत चुकाने की आवश्यकता के बिना देता है। यह लोन से इस मायने में अलग है कि पैसों का इस्तेमाल किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिए नहीं किया जाता है, जैसे संपत्ति या उपकरण खरीदना।

जमा राशि सालाना आधार पर 24.4% बढ़ी
इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में HDFC की जमा राशि सालाना आधार पर 24.4% बढ़कर ₹23.79 लाख करोड़ हो गई। बैंक का करंट अकाउंट सेविंग अकाउंट (CASA) जमा Q1 में ₹8.63 लाख करोड़ था, जो एक साल पहले के की तुलना में 6.2% की बढ़ोतरी दर्शाता है।

इस साल 2% गिरा HDFC का शेयर
HDFC बैंक का शेयर आज 4% से ज्यादा कि गिरावट के साथ 1,650 रुपए के करीब कारोबार कर रहा है। शेयर ने इस साल 2% का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं एक साल में शेयर करीब 1% गिरा है। एक महीने में HDFC का शेयर 6% चढ़ा है।

नोमुरा ने HDFC बैंक को ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी
इस अपडेट के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने HDFC बैंक को 1,660 रुपए प्रति शेयर के प्राइस टार्गेट के साथ ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है। एक और ब्रोकरेज CLSA ने आउटपरफॉर्म रेटिंग मेंटेन रखी है और ₹1,725 का टारगेट दिया है।

चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा ₹16,511.85 करोड़ रहा था
HDFC ने 20 अप्रैल को Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। जनवरी-मार्च तिमाही में HDFC बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 37.05% बढ़कर ₹16,511.85 करोड़ रहा था। वहीं बैंक ने अपने निवेशकों को 19.50 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया था।

खबरें और भी हैं…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments