Saturday, July 5, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBloghaunted tree in Chhattisgarh! Plays an important role in strengthening bones –...

haunted tree in Chhattisgarh! Plays an important role in strengthening bones – News18 हिंदी


रामकुमार नायक, रायपुरः- अगर आपने पंचायत वेब सीरीज देखी है, तो भूतहा पेड़ जरूर आपको याद होगा. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी एक भूतहा पेड़ है. लेकिन लोग इस पेड़ से डरते नहीं हैं, बल्कि इसका उपयोग कर कई तरह के स्वास्थ्य लाभ लेते हैं. दरअसल प्राचीन समय से ही कई बीमारियों का इलाज आयुर्वेद और औषधीय पौधों से होता आ रहा है. आज भी कई ऐसे औषधीय गुणों से भरपूर पेड़-पौधे हैं, जिनका इस्तेमाल इलाज के लिए किया जाता है. भूतहा पेड़ की गोंद का इस्तेमाल गोनोरिया रोग, हड्डी की मजबूती और कमर दर्द से राहत के लिए किया जाता है.

करता है कई गंभीर बीमारियों का इलाज
राजधानी रायपुर स्थित शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजेश सिंह ने Local18 की टीम से बात करते हुए बताया कि स्टेरकुलिया यूरेन्स के फैमिली का एक पेड़ है. गांव में इसे भूतहा पेड़ कहते हैं. यह पेड़ बहुत काम का पेड़ है. इसमें एक लेटेक्स गोंद निकलता है, जिसको गोंद का तीरा कहा जाता है. यह गोनोरिया रोग के लिए दवा का काम करता है. इसका उपयोग ताकत के लिए भी किया जाता है. जिनको कमर दर्द होता है, उन्हें इस गोंद का लड्डू बनाकर या लड्डू में मिलाकर खिलाने से हड्डियों में मजबूती आती है और कमर दर्द में राहत मिलती है. प्रदर रोग में भी इसका उपयोग किया जाता है. इसके अलावा जलनयुक्त मूत्रत्याग में भी दिया जाता है.

ये भी पढ़ें:- क्या लेजर ट्रीटमेंट से हमेशा के लिए निकल सकते हैं बाल, कितना आता है खर्च? हेल्थ एक्सपर्ट ने दी जानकारी

क्यों कहते हैं भूतहा पेड़?
भूतहा पेड़ में कुछ ट्रांसिल्युमिनेशन कंपाउंड पाई जाती है, तो कभी-कभी इसमें बहुत अंधेरी रात में हल्की लाइट निकलता है. उसको ही देखकर लोग इसे भूतहा पेड़ कहते हैं. भूतहा पेड़ के तना की जब बाहरी छाल निकल जाती है, तब अंदर सफेद छाल निकलती है. फिर यह रात में दिखने में इंसान के त्वचा जैसी दिखती है. इसलिए भी इसे देखकर भूतहा पेड़ कहा जाता है. भूतहा पेड़ के तने में हिट ऑब्जर्वेशन कंपाउंड होते हैं. अगर हम इसको स्पर्श करते हैं या प्रयोग करते हैं, तो यह हमारे शरीर के तापमान को ले लेता है. इसकी वजह से शरीर में थोड़ी ठंडकता महसूस होती है. इसलिए जलन में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.

Tags: Chhattisgarh news, Health News, Local18, Raipur news

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments