Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesHaryana polls: हरियाणा में पलट सकता है खेल, कुमारी शैलजा के सितारे...

Haryana polls: हरियाणा में पलट सकता है खेल, कुमारी शैलजा के सितारे बुलंद, मिल गया आशीर्वाद तो होंगी मुख्यमंत्री?


Haryana Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो चुका है. तमाम राजनैतिक पंडित और एग्जिट पोल एजेंसी अपने-अपने अनुमान भी बता चुके हैं. राजनैतिक भविष्यवाणी को अगर समझा जाए तो हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना लगभग तय माना जा रहा है. हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बड़े बहुमत से बनने के आसार हैं. यदि राजनैतिक पंडितों और एग्जिट पोल एजेंसी के नतीजों को सच माना जाए तो अगला सवाल जो सबके जेहन में आएगा वो है कि हरियाणा राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?

कौन-कौन है दावेदार : हरियाणा में राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में जो संभावित चेहरे हैं, उनमें प्रमुख नाम है कुमारी शैलजा, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा .आज हम कुमारी शैलजा की जन्म कुंडली के बारे में चर्चा करेंगे. कुमारी शैलजा का जन्म 24 सितंबर 1962 को हरियाणा के चंडीगढ़ में हुआ.

यह भी पढ़ें : भगवान विष्णु ने किए शिव जी की पत्नि देवी सती के शरीर के खंड-खंड, तब दुनिया में स्थापित हुए 51 शक्तिपीठ, जानिए रोचक कथा

क्या कहती है शैलजा की ज्योतिष गणना?
जन्मतिथि और वर्तमान परिस्थिति के अनुसार, उनकी प्रश्न कुंडली अन्य किसी भी नेता से ज़्यादा मजबूत दिखाई दे रही है. प्रश्न कुंडली के अनुसार, न्याय के देवता शनि देव जो शासन सत्ता के माध्यम से लोगों की सेवा करने का मौका देते हैं, वो कुमारी शैलजा को अपना आशीर्वाद देते दिख रहे हैं. प्रश्न कुंडली में शनि की स्थिति कुमारी शैलजा को राजयोग देती दिख रही है, लेकिन नक्षत्रों की स्थिति को जांचा जाए तो मुख्यमंत्री की कुर्सी पाना उतना आसान नहीं होगा. काफी मेहनत और मशक्क़त के बाद ही उन्हें इसमें कामयाबी मिलने की उम्मीद है. कुमारी शैलजा के लिए यह निर्णय उतना आसान नहीं रहने वाला है पर फिर भी सितारे कुमारी शैलजा के पक्ष में हैं और उन्हें हरियाणा की कमान मिलते दिख रही है.

यह भी पढ़ें : IAS Yog: जन्म कुंडली में मौजूद ये योग बनाते हैं आईएएस, क्या कहती आपकी कुंडली, किस ओर हैं संकेत, यहां समझिए

शैलजा के सितारे बुलंद : शैलजा हरियाणा ही नहीं देश की राजनीति में एक बड़ा दलित और महिला फेस हैं. हरियाणा में चुनाव के दौरान कुमारी शैलजा ने प्रचार से भी दूरी बना ली थी. राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के हस्तक्षेप के बाद ही शैलजा कुमारी मैदान में उतरीं. अंक ज्योतिष और प्रश्न कुंडली के आधार पर कुमारी शैलजा के सितारे किसी भी अन्य चेहरे से कहीं मजबूत दिख रहे हैं. अगर आलाकमान से कुमारी शैलजा के नाम का इशारा मिले तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी सब उम्मीद के अनुरूप ही होगा.

Tags: Astrology, Bhupendra Singh Hooda, Haryana Election, Haryana election 2024, Kumari Selja



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments